शेयर बाजार में रहा सपाट कारोबार, सेंसेक्स सिर्फ 70 अंक उछला, Paras बना टॉप गेनर
share market today performance 29 april आज 29 अप्रैल को शेयर बाजार में सपाट कारोबार रहा है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर बंद तो हुए है लेकिन आज सपाट खरीदारी देखी गई है। 29 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 70 अंक उछलकर 80288 पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई निफ्टी 7 अंक चढ़कर 24335 पर क्लोज हुआ है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार की अच्छी शुरुआत हुई थी। बीएसई सेंसेक्स खुलते ही 300 अंक से ज्यादा चढ़ चुके थे। हालांकि अभी ये 70 अंक उछलकर 80,288 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 7 अंक बढ़कर 24,335 पर बंद हुए हैं।
28 अप्रैल को कैसा रहा बाजार का हाल?
28 अप्रैल को डिफेंस स्टॉक चर्चा में रहें। इसमें 10 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला। 28 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी जारी है। बीएसई सेंसेक्स 1005 अंक चढ़कर 80,218 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 289 बढ़कर 24,328 पर क्लोज हुआ था।
कौन बने टॉप गेनर्स और लूजर्स?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में Paras, Datapattns, Grse, Cochinship, Mazdock टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही ACI, Tatatech, Hatsun, AWL, Tvsmotor टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई में paras, Malupaper, Datapattns, Grse, Tbotek, Aspinwall टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वहीं Golbalvect, Shivammills, Manaksia, Lfic, Godigit, Krebsbio टॉप लूजर्स बन गए हैं।
आईटी सेक्टर में हुई खरीदारी
एनएसई निफ्टी में आईटी सेक्टर के अलावा बाकी सभी सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई है। आईटी सेक्टर में 1.23 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। आज फर्मा, हेल्थकेयर, और मीडिया सेक्टर सबसे ज्यादा टूटे हैं।
Paras शेयर रहा टॉप गेनर
paras शेयर आज बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में टॉप गेनर बन गया है। बीएसई सेंसेक्स में paras शेयर की कीमत प्रति शेयर 1337 रुपये हैं। इसके शेयर में 17 फीसदी की बढ़त आई है। एनएसई निफ्टी में भी paras शेयर के एक शेयर की कीमत 1372 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।