Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तूफानी तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार, 1000 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी रौनक

    Share Market Today performance इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही। बाजार के मुख्य इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 1005 अंक चढ़कर 80218 पर बंद हुआ है। एनएसई निफ्टी 289 बढ़कर 24328 पर क्लोज हुआ है। इससे पहले यानी 25 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 28 Apr 2025 03:55 PM (IST)
    Hero Image
    1000 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी में भी खरेदारी तेज

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज खरीदारी का माहौल रहा। 28 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़ोतरी जारी है। बीएसई सेंसेक्स 1005 अंक चढ़कर 80,218 पर बंद हुआ है। एनएसई निफ्टी 289 बढ़कर 24,328 पर क्लोज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज विदेशी बाजार से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे थे। अमेरिकी और एशियाई बाजार में हरियाली रही। इसके अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद से डिफेंस स्टॉक में 10 फीसदी से भी ज्यादा उछाल आया है।

    टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

    बीएसई सेंसेक्स- 28 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स में खरीदारी का माहौल रहा। बीएसई सेंसेक्स में RBL बैंक, DCB बैंक, Paras, Grse, Midhani टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Tjeasnet, Avantel, Lloydsengg, Shriramfin, Jyotistruc आज के टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

    एनएसई निफ्टी- आज jaynecoind, Premexpln, Oreintaltl, Southwest, Barbeque, Secmark टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वहीं Tejasnet, Asalcbr, Smlisuzu, Avantel, Repro टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

    किन सेक्टर में हुई खरीदारी?

    एनएसई निफ्टी में आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी में खरीदारी रही। पीएसयू बैंक में 2.44 फीसदी उछला, हेल्थकेयर सेक्टर में 1.43 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं आईटी सेक्टर में भी मामूली गिरावट हुई है।

    डिफेंस स्टॉक में 10% से ज्यादा उछाल

    भारत और पाक विवाद का असर अब शेयर बाजार तक पहुंच गया है। शेयर बाजार के बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के डिफेंस स्टॉक में 10 फीसदी तक उछाल दिखा गया है। इन स्टॉक में Hindustan Aeronautics, bharat dynamics और Zen Technologies इत्यादि शामिल हैं।

    वहीं इससे पहले शुक्रवार को 25 अप्रैल के दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। जिसका कारण भारत-पाक के बीच बढ़ रहा विवाद भी बताया जा रहा है।

    25 अप्रैल को कैसा रहा बाजार ?

    25 अप्रैल को शेयर बाजार के लिए अच्छा दिन नहीं रहा। सुबह विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिलते नजर आ रहे थे। 25 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 588 अंक गिरकर 79,212 पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी बिकवाली रही। एनएसई निफ्टी 207 अंक लुढ़ककर 24,039 पर क्लोज हुआ है।

    यह भी पढ़ें:- Share Market Today: 500 अंक पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी खरीदारी का माहौल