Share Market Today: 500 अंक पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी खरीदारी का माहौल
Share Market Today 28 april 2025 इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स खुलते ही 300 अंक की ऊपर पहुंच गए हैं। निफ्टी में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है। चलिए आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अभी लिखते समय सुबह 9.19 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लगभग 500 अंक उछलकर 79,780 पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई निफ्टी लगभग 140 अंक चढ़कर 24,174 पर ट्रेड कर रहा है। विदेशी बाजार और गिफ्ट निफ्टी से आज अच्छे संकेत मिल रहे थे।
प्री-ओपनिंग कैसा रहा?
प्री-ओपनिंग में ही स्टॉक मार्केट की अच्छी शुरुआत दिख रही थी। सुबह 9.10 बजे बीएसई सेंसेक्स 131 अंक चढ़कर 79,343 पर खुलने को तैयार था। वहीं एनएसई निफ्टी 30 अंक बढ़कर 24,070 पर खुल रहे थे।
विदेशी बाजार से पॉजिटिव संकेत
सुबह 9.10 बजे गिफ्ट निफ्टी 88 अंक चढ़कर 24228 पर ट्रेड कर रहे हैं। एशियाई शेयर बाजार के सभी इंडेक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके साथ ही अमेरिकी बाजार के लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं।
पहले 1 घंटे के टॉप गेनर्स और लूजर्स
अभी सुबह 9.42 बजे बीएसई सेंसेक्स में Paras, DCB बैंक, RBl बैंक, Grse, Mazdock टॉप गेनर्स बन चुके हैं। वहीं Avantel, Tejasnet, Shriramfin, Lloydsengg, Equtasbnk टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
सुबह 9.45 बजे एनएसई निफ्टी में Jaynecoind, Lfic, Premexpln, Councodos, Barbeque, Secmark टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही Avantel, Asalcbr, Tejasnet, Smlisuzu, Shriramfin टॉप लूजर्स बन गए हैं।
श्रीराम फाइनेंस बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में ही टॉप लूजर बन गए हैं। सुबह 9.48 बजे एनएसई सेंसेक्स में इसके एक शेयर की कीमत 596 रुपये प्रति शेयर है। वहीं बीएसई सेंसेक्स में इसके एक शेयर की कीमत 603 रुपये हैं।
कैसा रहेगा आगे बाजार?
Geojit Investment Limited के Chief Investment Strategist का कहना है कि भारत-पाक के बीच बढ़ रहें विवाद का असर शेयर बाजारों में देखने को मिल सकता है। इसका अनुमान लगा पाना अभी मुश्किल है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 8 दिनों में विदेशी निवेशकों ने 32,465 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। वहीं अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बढ़ रहे तनाव के कारण विदेशी निवेशक और ज्यादा बाजार की तरफ रूख ले सकते हैं।
इससे पहले कैसा रहा बाजार?
इससे पहले यानी 25 अप्रैल को शेयर बाजार के लिए अच्छा दिन रहा। सुबह विदेशी बाजारों से अच्छे संकेत मिलते नजर आ रहे थे। 25 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 588 अंक गिरकर 79,212 पर बंद हुआ। इसके साथ ही निफ्टी में भी बिकवाली रही। एनएसई निफ्टी 207 अंक लुढ़ककर 24,039 पर क्लोज हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।