Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: शेयर बाजार में फिर आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के; क्या मार्केट में लौटेगी रौनक?

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:24 AM (IST)

    Share Market Today इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 16 अप्रैल को शेयर बाजार की मामूली गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। बाजार के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं प्री-ओपन से सपाट संकेत मिल रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार के शुरुआती समय में विदेशी बाजारों का असर दिख रहा है।

    Hero Image
    Share Market Today: शेयर बाजार में फिर आई गिरावट

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बीएसई सेंसेक्स अभी लगभग 100 अंक नीचे गिरकर 76,625 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी में बिकवाली हो रही है। एनएसई निफ्टी लगभग 50 अंक लुढ़ककर 23,289 पर कारोबार कर रहा है।

    वहीं विदेशी बाजार जैसे अमेरिकी बाजार कल लाल निशान पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में भी बिकवाली है। जाहिर है कि आज भारतीय बाजारों में विदेशी शेयर बाजार का असर दिख रहा है।

    सेंसेक्स प्री-ओपन में 300 अंक चढ़ा हुआ था। वहीं निफ्टी में मामूली बढ़त थी। एनएसई निफ्टी 15 अंक उछलकर खुलने को तैयार था। हालांकि शेयर बाजार खुलते ही गिरने लगा। अभी भी मार्केट में सपाट ट्रेडिंग दिख रही है।

    सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    आज 16 अप्रैल को शेयर बाजार में सपाट ट्रेडिंग चल रही है। वहीं इस बीच कुछ स्टॉक टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

    बीएसई सेंसेक्स- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स में लगातार बिकवाली जारी है। बीएसई सेंसेक्स में अब तक Salasar, JBMA, IREDA, Grwrhitech और Orch pharma टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। वहीं आज के टॉप लूजर्स में अब तक MGL, Supremeino, ICICIGI, Dhani और IGL शामिल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई निफ्टी- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में बिकवाली जारी है। एनएसई निफ्टी में Secmark, Theinvest, Maxind, Emmbi और Salasar टॉप गेनर्स बन गए हैं। इसके साथ ही RTML-Rei, Fusi-re, Rajtv, Gtecjainx और Loyaltex टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

    इन सेक्टर में बिकवाली तेज

    एनएसई निफ्टी में अभी तक दो सेक्टर में बिकवाली तेज दिख रही है। ऑटो और मेटल में लगभग 1 फीसदी की गिरावट है। इसके साथ ही प्राइवेट बैंक, मीडिया और Realty सेक्टर टॉप में चल रहे हैं। इनमें लगभग 1 फीसदी की बढ़त है। इसके अलावा पीएसयू बैंक लगभग 1 फीसदी ज्यादा चढ़े हुए हैं।

    कल कैसा रहा शेयर बाजार?

    इससे पहले यानी कल 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा उछल कर 76,734 पर क्लोज हुआ है। वहीं निफ्टी में भी खरीदारी तेज रही। एनएसई निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,328 पर बंद हुआ है। कल शेयर बाजार में सुनहरी शुरुआत हुई थी। वहीं पूरे दिन बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहा था। 

    कल विदेशी बाजार में भी अच्छी खासी खरीदारी थी। लेकिन आज फिर से भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गए हैं। 

    यह भी पढ़ें:- शेयर बाजार में छाई रही हरियाली, 1577 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, Inoxgreen बना टॉप गेनर