Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में छाई रही हरियाली,1577अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, Inoxgreen बना टॉप गेनर

    share market today performance Share Market Today’s performance आज 15 अप्रैल भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल रहा। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही पूरे दिन हरे निशान पर ट्रेड करते रहें। 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा उछल कर 76734 पर क्लोज हुआ है। वहीं निफ्टी में भी खरीदारी तेज रही। एनएसई निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23328 पर बंद हुआ है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    Share Market Todays performance: शेयर बाजार में छाई रही हरियाली

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज तीन दिन की लंबे इंतजार के बाद खुले हैं। बाजार के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। आज सुबह बाजार की अच्छी शुरुआत देखने को मिली। वहीं विदेशी बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिलते नजर आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते शेयर बाजार में तीन दिन ही ट्रेडिंग होगी। वहीं आने वाले समय यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहने वाले हैं। 15 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 1500 अंक से ज्यादा उछल कर 76,734 पर क्लोज हुआ है। वहीं निफ्टी में भी खरीदारी तेज रही। एनएसई निफ्टी 500 अंक चढ़कर 23,328 पर बंद हुआ है।

    आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स- बीएसई सेंसेक्स में आज जोरदार खरीदारी रही। सेंसेक्स में Inoxgreen, Dhani, Intellect, Gmrp&iji और Datapattns टॉप गेनर्स बन चुके हैं। इसके साथ ही Licnetfsen, Atul, Asterom, Dodla और Anandrathi टॉप लूजर्स बन चुके हैं।

    निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स- एनएसई निफ्टी में Emcoeleco, finopb, theinvest, pocl, emmbi और inoxgreen टॉप गेनर्स की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। वहीं btml-rei, Fusi-re, Rajtv, icds ltd, starteck और Gtecjaink टॉप लूजर बन चुके हैं।

    Realty सेक्टर रहा सबसे आगे

    एनएसई निफ्टी में Realty सेक्टर सबसे आगे रहा है। इसमें 5 फीसदी की उछाल आई है। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया सेक्टर में भी लगभग 3 फीसदी या इससे ज्यादा की उछाल दर्ज हुई है।

    मिड और स्मॉल कैप में भी खरीदारी का माहौल बना रहा।

    इससे पहले कैसा रहा शेयर बाजार?

    शेयर बाजार पिछले तीन दिनों से बंद था। इससे पहले 9 अप्रैल को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की गई थी। 9 अप्रैल को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। 9 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 379 अंक लुढ़ककर 73,847 पर क्लोज हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 136 अंक गिरकर 22,399 पर बंद हुआ था।

    इस हफ्ते तीन ही खुलेगा शेयर बाजार

    इस हफ्ते शेयर बाजार में केवल तीन दिन यानी मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही ट्रेडिंग होगी। जबकि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने वाला है। शुक्रवार को पूरे देश में गुड फ्राइडे मनाया जाएगा, जिसकी वजह से सरकारी दफ्तर, स्कूल बंद रहने वाले हैं। 

    इसके साथ ही इस दिन शेयर बाजार के किसी भी सेक्टर में ट्रेडिंग बंद रहेगी।