Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market: कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 66000 के नीचे फिसला

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 09:36 AM (IST)

    Share Market Opening वैश्विक बाजारों में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। आज ऑटो आईटी फार्मा एफएमसीजी मेटल रियल्टी एनर्जी इन्फ्रा और एफएमसीजी सभी सेक्टरों में गिरावट का रुझान देखा जा रहा है। सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी रिलायंस जेएसडब्लू स्टील एचडीएफसी बैंक एसबीआई पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स हैं। (फोटो - जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    सुबह 9:30 बजे तक निफ्टी 19600 के नीचे कारोबार कर रहा था।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को लाल निशान के साथ हुई। बाजार के सभी मुख्य सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 324.74 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 65,520.08 अंक और एनएसई निफ्टी 102.75 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,535.05 अंत पर बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई पर सुबह 9:30 बजे तक 884 शेयर हरे निशान में और 888 शेयरों में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। आज ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और एफएमसीजी के साथ सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-  Adani Group का Solar Manufacturing को लेकर बड़ा प्लान, 2027 तक तैयार करेगा 10 गीगावाट की क्षमता

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर्स हैं।

    मारुति सुजुकी, रिलायंस, जेएसडब्लू स्टील, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा, टाटा स्टील, भारती एयरटेस, आईटीसी, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर लाल निशान में खुले हैं।

    ये भी पढ़ें-  Income Tax: 30.5 लाख लोगों ने 30 सितंबर तक जमा की ऑडिट रिपोर्ट, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दी जानकारी

    वैश्विक बाजारों में गिरावट

    एशिया के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। टोक्यो, हांगकांग और बैंकॉक के बाजारों में 1.5 प्रतिशत से लेकर 3.25 प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है। यूरोपीय बाजार भी शुक्रवार के सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका का मुख्य सूचकांक डाओ जोन्स शुक्रवार को गिरकर बंद हुआ था। एफआईआई की ओर से 1685 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.87 प्रतिशत गिरकर 89.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।।