Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: स्टॉक मार्केट में जारी है तेजी, आज भी सेंसेक्स 200 और निफ्टी 64 अंक उछला

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 09:30 AM (IST)

    Share Market Today बाजार में तेजी का दौर जारी है। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार हरे निशान पर खुला है। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कई एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे हैं कि बाजार में यह तेजी जारी रहेगी। आज सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 64 अंक की तेजी के साथ खुले हैं। भारती एयरटेल एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर आज सुबह हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

    Hero Image
    Share Market Open: स्टॉक मार्केट में जारी है तेजी

    एजेंसी, नई दिल्ली। 23 अप्रैल 2024 (मंगलवार) के कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला था। आज बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

    सुबह सेंसेक्स 200.90 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 73,849.52 अंक पर खुला। निफ्टी भी 64.10 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,400.50 पर पहुंच गया।

    खबर लिखते वक्त निफ्टी में लगभग 1758 शेयर हरे और 425 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। 

    यह भी पढ़ें- Joint Home Loan लेना कितना है सही और टैक्‍स बचाने में कैसे होता है सहायक, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

    निफ्टी के शेयरों का हाल

    निफ्टी पर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स और विप्रो के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, आयशर मोटर्स, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाल निशान से ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर हैं।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। वॉल स्ट्रीट सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में समाप्त हुआ।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत चढ़कर 87.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद सोमवार को 2,915.23 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    भारतीय करेंसी में तेजी

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.37 पर खुली। इसके बाद में शुरुआती कारोबार में यह 83.30 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

    सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.36 पर बंद हुआ। इस बीच डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 106.09 पर कारोबार कर रहा था।

    यह भी पढ़ें- Pension Calculator: PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन