Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 26 और निफ्टी 8 अंक की तेजी

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 09:44 AM (IST)

    Share Market Today बुधवार को शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला है। बीते दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था हालांकि बाजार बंद होते समय दोनों सूचकांक ने बढ़त हासिल की है। आज सेंसेक्स 26 अंक औप निफ्टी 8 अंक की तेजी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज भी सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।

    Hero Image
    हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला है। आज बाजार के दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। बीते दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।

    आज सेंसेक्स 26.42 अंक या 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,121.64 अंक पर खुला और निफ्टी 8.00 अंक या 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 22,206.30 अंक पर खुला।

    खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1519 शेयर हरे और 770 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टॉप गेनर है, जबकि विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट और बीपीसीएल के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल लाभ में रहा जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त पर बंद हुए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 83.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,509.16 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    सीमित दायरे में रुपया

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, स्थानीय मुद्रा 82.90 पर खुली और फिर ग्रीनबैक के मुकाबले पिछले दिन के बंद स्तर 82.89 पर कारोबार करने के लिए बढ़ी।

    मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 82.89 पर बंद हुआ।

     

    comedy show banner
    comedy show banner