Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: लगातार जारी है बिकवाली का दौर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 97 और निफ्टी 15 अंक टूटकर कर रहा है ट्रेड

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 09:58 AM (IST)

    29 नवंबर को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 97 अंक नीचे 65696 पर और निफ्टी 15 अंक नीचे 19716 पर है। बैंक निफ्टी 115 अंक नीचे 43468 पर है। हालांकि गिरावट के बावजूद बीएसई मिडकैप 45 अंक बढ़कर 33426 पर और बीएसई स्मॉलकैप 181 अंक बढ़कर 39779 पर पहुंच गया।

    Hero Image
    निफ्टी 15 अंक गिरकर 19,716 पर ट्रेड कर रहा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार 20 नवंबर, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। 

    खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 97 अंक टूटकर 65,696 और निफ्टी 15 अंक गिरकर 19,716 पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी 115 अंक फिसलकर 43,468 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि गिरावट के बीच BSE मिड कैप 45 अंक चढ़कर 33,426 और BSE स्मॉल कैप 181 अंक उछल कर 39,779 पर ट्रेड कर रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: FPI November Data: आखिरकार एफपीआई ने रोकी बिकवाली, इस महीने अब तक खरीदे 1433 करोड़ की इक्विटी

    सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर 

    खबर लिखे जाने तक एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर रहे हैं। 

    वहीं M&M, लार्सन, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा टेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फिन्सर्व के शेयर पर लूजर रहे हैं। 

    निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर 

    डीविस लैब, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, विप्रो, इंफोसिस, ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर रहे। 

    वहीं M&M, लार्सन, अदाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप लूजर रहे। 

    TCS ने रिकॉर्ड डेट का किया एलान

    आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने बायबैक पात्रता और इक्विटी शेयरधारकों के नाम निर्धारित करने के लिए शनिवार, 25 नवंबर, 2023 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है जो बायबैक में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

    कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू के 4,09,63,855 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों को 4,150 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से बायबैक करेगी, जिसकी कुल राशि 17,000 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगी।

    अन्य बाजारों का क्या है हाल?

    एशियन बाजारों की बात करें तो टोक्यो, सिंगापुर, ताइवान के बाजार शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर हैं वहीं चीन, इंडोनेशिया के बाजार हरे निशान पर हैं। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner