पिछले हफ्ते टॉप 10 में से 7 कंपनियों का बढ़ा MCap, TCS और Infosys रहे टॉप गेनर
पिछले कारोबारी हफ्ते में मूल्यांकन के हिसाब से शीर्ष 10 कंपनियों में से सात का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बढ़कर 150679.28 करोड़ हो गया। इनमें आईटी की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस टॉप गेनर रहे। पिछले सप्ताह बीएसई सूचकांक 890.05 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़ा था। जानिए किस कंपनी का कितना बढ़ा एमकैप। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले कारोबारी हफ्ते टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) बढ़कर 1,50,679.28 करोड़ रुपये हो गया। इन कंपनियों में से प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस टॉप गेनर रहे। पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 890.05 अंक या 1.37 फीसदी उछला है।
इन कंपनियों का बढ़ा एमकैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारती एयरटेल के एमकैप में बढ़ोतरी देखी गई।
टॉप 10 कंपनियों में से सबसे अधिक टीसीएस का एमकैप बढ़ा। टीसीएस का एमकैप पिछले हफ्ते 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया।
इंफोसिस का एमकैप 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़, रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एमकैप 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का एमकैप 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ और आईटीसी का एमकैप 3,803.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया।
इन कंपनियों का घटा एमकैप
पिछले कारोबारी हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के एमकैप में गिरावट देखने को मिली।
भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का एमकैप 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया।
जानिए टॉप 10 कंपनियों को
देश की टॉप 10 कंपनियों में पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्री, दूसरे नंबर पर टीसीएस, तीसरे स्थान पे एचडीएफसी बैंक, चौथे पर आईसीआईसीआई बैंक, पांचवे पर इंफोसिस, छठे नंबर पर एचयूएल, सातवें पर आईटीसी, आठवें पर भारती एयरटेल, नौवें पर एसबीआई और दसवें स्थान पर बजाज फाइनेंस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।