Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 386 और निफ्टी 84 अंक फिसला

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 10:20 AM (IST)

    5 जुलाई 2024 को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बीते सत्र में शेयर बाजार का दोनों सूचकांक सीमित दायरे में बंद हुआ था। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 386 अंक और निफ्टी 84 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा था। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी चढ़ा है। पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    Stock Update: लाल निशान पर पहुंचा शेयर बाजार

     एजेंसी, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीते सत्र यानी गुरुवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ। 

    आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 386.58 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 79,663.09 अंक पर आ गया।  एनएसई निफ्टी 84.85 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 24,217.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।

    इन शेयरों में आई गिरावट

    सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

    वहीं दूसरी तरफ, सन फार्मास्यूटिकल्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल ऊंचे भाव पर रहा, जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट रही। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहे।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत गिरकर 87.11 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने 2,575.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Railway Share: रॉकेट बना रेलवे सेक्टर का ये स्टॉक, 1 साल में ही दिया 200+ रिटर्न

    भारतीय करेंसी में आई तेजी

    आज रुपया 5 पैसे चढ़कर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.48 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले बढ़कर 83.45 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 5 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। गुरुवार को रुपये ने अपने शुरुआती नुकसान को कम किया और दिन के लिए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले लगभग सपाट नोट पर 83.50 पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें- ITR Filing: अगर भूल गए हैं आयकर पोर्टल का पासवर्ड तो ऐसे करें रीसेट, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

     

    comedy show banner
    comedy show banner