Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Today: शेयर मार्केट में जारी है तेजी का दौर, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 70 अंक चढ़कर खुले हैं।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 08:47 AM (IST)

    शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। शुक्रवार को भी शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुला था। वहीं आज भी शेयर बाजार के सूचकांक में तेजी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 229 अंक और निफ्टी 73 अंक की बढ़त के साथ खुला है। यीएस फेड द्वारा लिए गए फैसले ने भी बाजार पर असर डाला है। पढ़िए पूरी खबर..

    Hero Image
    शेयर मार्केट में जारी है तेजी का दौर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला लिया था। इस फैसले का असर आज शेयर बाजार में देखने को मिला है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इसके अलावा शेयर बाजार में लगातार विदेशी फंड प्रवाह ने भी शेयरों में तेजी को बढ़ावा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 339.36 अंक उछलकर 70,853.56 अंक पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। निफ्टी 115.45 अंक चढ़कर 21,298.15 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।

    टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

    सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, सन फार्मा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। नेस्ले, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

    एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.55 प्रतिशत चढ़कर 77.03 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा

    वॉल स्ट्रीट में शुरुआती क्रिसमस का अनुभव हो रहा है क्योंकि फेड ने 2024 में ब्याज दर नीति को आसान बनाने का संकेत दिया है। निफ्टी 20,500-21,500 की ट्रेडिंग रेंज के साथ अज्ञात क्षेत्र में बढ़ने के लिए तैयार है।

    सपाट हुआ रुपया

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला। सुबह के कारोबार में यह 83.32 और 83.29 के सीमित दायरे में रहा।

     

    comedy show banner