Share Market Open: ग्लोबल संकेतों के दम पर उछला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 18600 के ऊपर
Share Market Open शेयर बाजार में तेजी का दौर कायम है। एमएंडएम इंडसइंड बैंक एचडीएफसी बैंक बजाज फिनसर्व कोटक महिंद्रा बजाज फाइनेंस एनटीपीसी टाइटन और आईटीसी सेंसेक्स में टॉप गेनर्स है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी तेजी के साथ खुला है। (जागरण- फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान में खुले हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 473.07 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 62,975.21 अंक और निफ्टी 124.25 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 18,623.30 अंक पर है।
एनएसई पर सुबह 9:47 बजे तक 1336 शेयर हरे निशान में और 634 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। निफ्टी के ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, एफएमजीसी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और इन्फ्रा इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि हेल्थकेयर और ऑयलगैस इंडेक्स लाल निशाम में कारोबार हो रहा है।
कौन से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, टाइटन, आईटीसी, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाट स्टील, टीसीएस, एचयूएल, रिलायंस, विप्रो, नेस्ले, एसबीआई, मारुति सुजुकी और एशियन पेंट का बढ़त के साथ खुले हैं।
बैंक निफ्टी उच्चतम स्तर पर
बैंक निफ्टी आज अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी आज एक प्रतिशत बढ़कर 44,440.15 अंक पर खुला। इससे पहले अक्टूबर 2022 में बैंक निफ्टी में 44,151.8 का स्तर दर्ज किया गया था।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। जापान, शंघाई, ताइवान और बैंकॉक के बाजार में तेजी जारी है। हांगकांग और जकार्ता के बाजार में गिरावट है। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का ट्रेंड आखिरी कारोबार सत्र में देखा गया था।
रुपये में 6 पैसे की तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की तेजी के साथ 82.54 पर खुला। भारतीय मुद्रा में तेजी के पीछे की वजह शेयर बाजार का मजबूत होना और विदेशी निवेशकों का खरीदारी करना है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, घरेलू मुद्रा 82.57 पर खुली। इसके बाद तुरंत 82.51 पर पहुंच गई, लेकिन शुरुआती कारोबार के बाद ये 82.54 पर आ गया। शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.60 पर बंद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।