Share Market Open: निचले स्तर पर ओपन हुआ बाजार, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक गिरे
Share Market Today बुधवार की गिरावट को जारी रखते हुए गुरुवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। आज सेंसेक्स 380 अंक और निफ्टी 122 अंक गिरा है। कल भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा हुई आउटफ्लो मानी जा रही है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी नरमी के साथ खुला है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों और लगातार विदेशी फंडों की निकासी का असर शेयर मार्केट में देखने को मिला है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। इस गिरावट के बाद विदेशी निवेशक भी मुनाफावसूली करने लगे।
आज बीएसई सेंसेक्स 585.92 अंक गिरकर 69,920.39 पर आ गया। निफ्टी 173.35 अंक गिरकर 20,976.80 पर आ गया। बीते दिन बुधवार को दोनों बेंचमार्क सूचकांक इंट्रा-डे कारोबार में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर रहे। वहीं, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर हैं।
यह भी पढ़ें- Financial Planning for 2024: नए साल पर इस तरह करें खुद को वित्तीय मजबूत, ये टिप्स आएंगे आपके काम
अन्य मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई हरे निशान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत गिरकर 79.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
भारतीय करेंसी में गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर, घरेलू मुद्रा 83.19 पर खुली और आगे चलकर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर पहुंच गई। इसके बाद रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.22 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है। बुधवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।