Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Holiday: शेयर बाजार में आज रामनवमी की छुट्टी, NSE और BSE पर बंद रहेगा कारोबार

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 08:37 AM (IST)

    Share Market Holiday रामनवमी की छुट्टी के कारण आज के दिन NSE और BSE पर कारोबार बंद रहेगा। इस महीने होली के बाद शेयर बाजार की ये दूसरी छुट्टी है। अगले महीन तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Share Market Closed today on the account of ram navami

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। राम नवमी का त्योहार गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कारण आज देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों के साथ शेयर बाजार में भी कारोबार बंद रहेगा। ऐसे में किसी भी तरह की गतिविधि आज शेयर बाजार में नहीं होगी। आज के अवकाश के बाद बाजार 31 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को खुलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पूरे दिन बंद रहेंगे।

    सभी सेगमेंट में कारोबार रहेगा निलंबित

    स्टॉक मार्केट के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके साथ करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग आज के दिन निलंबित रहेगी।

    बता दें, यह इस महीने शेयर बाजार में दूसरी छुट्टी है। इससे पहले 7 मार्च, 2023 को होली के मौके पर शेयर बाजार बंद रहा था।

    अगले महीने तीन दिन बंद रहेगा बाजार

    अगले महीने यानी अप्रैल में बाजार तीन दिन बंद रहेंगे। 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राईडे और 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की जंयती के मौके पर बाजार बंद रहेगा।

    2023 में स्टॉक मार्केट हॉलिडे

    • महाराष्ट्र दिवस के मौके पर 1 मई को बाजार बंद रहेंगे।
    • ईद के मौके पर 28 जून को बाजार में छुट्टी रहेगी।
    • स्वतंत्रता दिवस के कारण 15 अगस्त को बाजार बंद रहेंगे।
    • गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सिंतबर को बाजार बंद रहेंगे।
    • महात्मा गांधी जंयती के कारण 02 अक्टूबर को बाजार बंद रहेंगे।
    • दशहरा के मौके पर 24 अक्टूबर को बाजार बंद रहेंगे।
    • दिवाली के अवसर पर 14 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे।
    • गुरुनानक जंयती के मौके पर 27 नवंबर को बाजार बंद रहेंगे।
    • क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर को बाजार बंद रहेंगे।