Move to Jagran APP

शेयर मार्केट में अच्छा रिटर्न पाने के लिए ऐसे करें अपने पोर्टफोलियो का निर्माण

एक अच्छा पोर्टफोलियो काफी डायवर्स होता है। ऐसे में अगर आप भी मजबूत पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो आपके पोर्टफोलियो में कई सेक्टर की कंपनियां तो होनी ही चाहिए। साथ ही एक सेक्टर की एक कंपनी में ही निवेश करना कई बार जोखिम भरा होता है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiTue, 28 Mar 2023 03:52 PM (IST)
शेयर मार्केट में अच्छा रिटर्न पाने के लिए ऐसे करें अपने पोर्टफोलियो का निर्माण
Build your portfolio to get good returns in the stock market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में अपने निवेश से बेहतर लाभ कमाने के लिए समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको अपना पोर्टफोलियो डायवर्स रखना व बाजार के ट्रेंड के अनुसार उसमें जरूरी परिवर्तन करना बेहद जरूरी है। आज हम इस आर्टिकल में इसी मुद्दे पर बात करेंगे व जानेंगे कि एक अच्छे पोर्टफोलियो के क्या लक्षण होते हैं।

5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

आपका पोर्टफोलियो आपके निवेश के लक्ष्य के आधार पर बनाया जाना चाहिए। ऐसे में आपके पोर्टफोलियो में स्माल, मिड व लार्ज कैप कम्पनियां होनी चाहिए। हालांकि स्माल कैप व पैनी स्टॉक्स में रिस्क काफी ज्यादा होता है, इसलिए स्माल कैप कम्पनियों का कुल हिस्सा आपके पोर्टफोलियो के 20% हिस्से से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

एक अच्छा पोर्टफोलियो काफी डायवर्स होता है। ऐसे में अगर आप भी मजबूत पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो आपके पोर्टफोलियो में कई सेक्टर की कम्पनियां तो होनी ही चाहिए। साथ ही एक सेक्टर की एक कम्पनी में ही निवेश करना कई बार जोखिम भरा होता है। एक डायवर्स पोर्टफोलियो होने से किसी एक सेक्टर में आने वाले उतार चढ़ाव का असर आपके पोर्टफोलियो पर नहीं होता व आप अतिरिक्त जोखिम से बच जाते हैं। अपने पोर्टफोलियो को सेक्टर के उतार-चढ़ाव के आधार पर बदलते भी रहना चाहिए। इसलिए हर थोड़े दिन बाद आपको अपने पोर्टफोलियो में जरूरी परिवर्तन करना चाहिए।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX