Share Market Closing: मजबूती के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान पर
Share Market Closing गुरुवार को स्टॉक मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। आइए आपको बताते हैं कि आज कौन-सी कंपनी रही टॉप गेनर। आज किन शेयरों में तेजी आई है और किनको नुकसान हुआ।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Closing: भारतीय शेयर बाजार 25 मई (गुरुवार) को कमजोरी के साथ खुला था, लेकिन बंद होते वक्त बाजार में तेजी देखने को मिली है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 98.84 अंक या 0.16 फीसदी चढ़कर 61,872.62 पर बंद हुआ।
दिन के कारोबार में बीएसई ने 61,934.01 के ऊपरी और 61,484.66 के निचले स्तर को छुआ है। कमजोर नोट पर ट्रेड शुरू करने के बाद एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 35.75 अंक बढ़कर 18,321.15 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
आज सेंसेक्स में भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, नेस्ले, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर चढ़कर बंद हुए हैं। वहीं विप्रो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील के शेयर गिर गए हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो हरे निशान पर बंद हुआ। यूरोप के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है।
कल क्या था सेंसेक्स का हाल?
बुधवार को सेंसेक्स 208.01 अंक गिरकर 61,773.78 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 62.60 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 18,285.40 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल के बदले भाव
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.14 फीसदी गिरकर 77.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने बुधवार को 1,185.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।
रुपया हुआ कमजोर
विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.75 पर बंद हुआ। दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.70 के उच्च और 82.78 के निचले स्तर को छू गया। वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.68 पर बंद हुआ था।