Share Market Close: बाजार की तेजी पर ब्रेक, निफ्टी 18300 के नीचे फिसला
Share Market Close आज भारतीय बाजार में गिरकर बंद हुआ। टाटा मोटर्स एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बजाज फिनसर्व रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ बंद हुआ है। (जागरण फाइल फोटो)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। फाइनेंशियल, मेटल, ऑयल और ऑयल शेयरों में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 208.01 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 61,773.78 अंक और निफ्टी 62.60 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 18,285.40 अंक पर बंद हुआ है। आज निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे।
टॉप गेनर्स कौन से हैं?
सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील टॉप लूजर्स थे। वहीं, सनफॉर्मा, टाइटन, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे।
दुनिया के बाजारों का कैसा हाल?
एशिया के बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार गिरकर बंद हुए हैं। यूरोपीय बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। अमेरिका के बाजार लाल निशान में बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड 1.89 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर बनी हुई है। एफआईआई की ओर से मंगलवार को 182.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे गए थे।
बीएसई बेंचमार्क मंगलवार को 18.11 अंक या 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 पर बंद हुआ। निफ्टी 33.60 अंक या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 18,348 पर बंद हुआ। बाजार में विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीद जारी है।
कैसा रहा रुपये में कारोबार?
डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे चढ़कर 82.70 पर बंद हुआ। विदेशी ट्रेडर्स का कहना है कि डॉलर की कमजोरी के कारण रुपये में तेजी आई है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.83 पर ओपन हुआ था, जिसके बाद 82.70 पर पहुंच गया। आज डॉलर इंडेक्स 103.67 अंक पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।