Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: इंट्रा-डे में ऑल टाइम हाई पर पहुंचे दोनों सूचकांक, सेंसेक्स 499 और निफ्टी 154 अंक उछले

    हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन में शयेर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबारी समय के बाद आज सेंसेक्स 499 अंक चढ़कर और निफ्टी 154 अंक उछलकर बंद हुआ। अंतराष्ट्रीय बाजारों में आज कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली तो वहीं रुपया आज कमजोर होकर बंद हुआ।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 28 Jun 2023 04:43 PM (IST)
    Hero Image
    Share Market Closing: Both indices reached all-time high in intra-day

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: बुधवार को बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इंट्रा-डे ट्रेड में सेंसेक्स रिकॉर्ड 64,000 अंक और निफ्टी 19,000 के स्तर पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स 499 अंक चढ़कर 63,915 पर बंद हुआ। निफ्टी 50, 154 अंक उछलकर 18,972 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक निफ्टी 206 अंक की तेजी के साथ 44,327 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 316 अंक चढ़कर 28,584 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 220 अंक चढ़कर 32,437 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयरों टॉप गेनर रहे।

    वहीं टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो के शेयरों टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, JSW स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, सन फर्मा, टाइटन कंपनी, डॉ रेड्डीज लैब, एनटीपीसी के शेयर आज टॉप गेनर रहे।

    वहीं एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, M&M, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फिन्सर्व, विप्रो के शेयर टॉप लूजर रहे।

    अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

    एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए जबकि सियोल और शंघाई निचले स्तर पर बंद हुए। वहीं यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार काफी बढ़त पर बंद हुए थे।

    कच्चे तेल की कीमतों में तेजी

    आज वैश्विक ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.83 प्रतिशत चढ़कर 72.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी मंगलवार को 2,024.05 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी।

    रुपया हुआ कमजोर

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज तेल की कीमतों में मजबूती और डॉलर में तेजी के बीच बुधवार को अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे फिसलकर 82.04 (अनंतिम) पर बंद हुआ।