Share Market Closing: आज भी लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 286 और निफ्टी 92 अंक फिसला
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 286.06 अंक गिरकर 65226.04 पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयर 92.65 अंक गिरकर 19436.10 पर ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क, एजेंसी: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में मंदी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 286.06 अंक फिसलकर 65,226.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 92.65 अंक टूटकर 19,436.10 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 435 अंक गिरकर 43,964 पर बंद हुआ।
BSE मिड कैप आज 491 अंक गिरकर 31,877 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 360 अंक टूटकर 37,428 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे।
.jpg)
वहीं एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
अदाणी एंटरप्राइजेज, नेस्ले, एचयूएल, आइसर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, इंफोसिस, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक टॉप गेनर रहे।
वहीं एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, मारुति सुजुकि, बजाज ऑटो के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल, टोक्यो और हांगकांग के बाजार लाल निशान पर बंद हुए जबकि शंघाई का बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुआ।
.jpg)
यूरोपीय की बात करें तो यूरोपीय बाजार ज्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ।
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.91 प्रतिशत गिरकर 90.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,034.14 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।