Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: बाजार में शानदार तेजी, ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

    Share Market Today आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बाजार में सुबह से शानदार तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 231 अंक और निफ्टी 83 अंक चढ़कर बंद हुए। शेयर बाजार में आई शानदार तेजी ने भारतीय करेंसी को भी बढ़त हासिल करने में मदद की है। आइए इस आर्टिकल में आज के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक के बारे में जानते हैं।

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 30 Aug 2024 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    Share Market Today: बाजार में जारी रही शानदार तेजी

     एजेंसी, नई दिल्ली। 30 अगस्त 2024 को शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ है। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में शानदार तेजी के साथ खुले और अपने लाइफ के उच्चतम स्तर को छू लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स 231.16 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 82,365.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 83.95 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.90 अंक पर बंद हुआ।

    टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और आईटीसी के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,259.56 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,690.85 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    यह भी पढ़ें: क्या आप Financial Independence का आनंद लेना चाहते हैं? तो Freedom SIP को चुनें

    भारतीय करेंसी में तेजी

    डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर बंद हुआ। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.83 पर खुली और अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले इंट्रा-डे में 83.82 के उच्चतम और 83.88 के निचले स्तर को छू गई।

    अंततः डॉलर के मुकाबले रुपया 83.86 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 3 पैसे अधिक है। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.89 पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें: Warren Buffett Birthday: 3 शेयर के साथ शुरू किया था सफर, आज निवेश की दुनिया के बेताज बादशाह