Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: मामूली गिरावट के साथ बंद हुए बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक, सेंसेक्स 110 और निफ्टी 8 अंक फिसला

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 03:49 PM (IST)

    Share Market Today मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज सुबह के कारोबार से ही बाजार में गिरावट देखने को मिला है। बीएसई 110 और एनएसई 8 अंक गिरकर बंद हुआ है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में आज 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पढ़े पूरी खबर...

    Hero Image
    मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक

    पीटीआई, नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह से बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।  

    आज सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.15 फीसदी गिरकर 73,903.91 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 8.70 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 22,453.30 अंक पर पहुंच गया। 

    रियल्टी, धातु, तेल और गैस, मीडिया, बिजली और ऑटो सेक्टर में 102 फीसदी की तेजी आई। वहीं,आईटी और टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट आई है।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्मेंस भी आज 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए।

    निफ्टी टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर में गिरावट देखने को मिली है, जबकि टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स, एमएंडएम, बीपीसीएल, बजाज ऑटो और अदाणी पोर्ट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसेक्स के शेयरों का हाल

    आज सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में शंघाई निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि टोक्यो, सियोल और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को अधिकतर गिरावट पर बंद हुआ।

    एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 522.30 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.61 प्रतिशत चढ़कर 88.83 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ16% तक पहुँच गई।

    रुपये के मूल्य में गिरावट

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.37 पर खुली, फिर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.34 के इंट्राडे हाई और 83.44 के निचले स्तर को छू गई। अंत में रुपया 83.43 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट है।

    पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 83.39 पर बंद हुआ था।