Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 280 और निफ्टी 65 अंक लुढ़का

    कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नुकसान में रहे। सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35% गिरने के बाद 80148.88 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं 65.55 अंक या 0.27% गिरने के बाद 24413.50 स्तर पर आ गया। आज शुरुआती कारोबार की बात करें तो भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई। निफ्टी 24450 से नीचे रहा।

    By Agency Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 24 Jul 2024 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    Share Market Close: लाल निशान पर बंद हुआ आज शेयर बाजार

    एजेंसी, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों ही नुकसान में रहे। सेंसेक्स 280.16 अंक या 0.35% गिरने के बाद 80,148.88 स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं, 65.55 अंक या 0.27% गिरने के बाद 24,413.50 स्तर पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और सरकार द्वारा कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने से बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स के 19 घटक कम और 11 लाभ के साथ बंद हुए। दिन के दौरान, यह 678.53 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 79,750.51 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 65.55 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,413.50 पर आ गया।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व में 2 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि इसकी पहली तिमाही की कमाई निवेशकों को खुश करने में विफल रही। बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक अन्य बड़े पिछड़े हुए थे। हालांकि, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और सन फार्मा लाभ में रहे।

    बजट में तंबाकू उत्पादों पर कोई नया कर नहीं प्रस्तावित किए जाने के बाद लगातार दूसरे दिन लाभ में रहने के बाद समूह आईटीसी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,975.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत उछलकर 81.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

    डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरा

    बुधवार को रुपया 1 पैसे गिरकर 83.70 (अनंतिम) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मंगलवार को वित्त वर्ष 25 के बजट में घोषित पूंजीगत लाभ कर में वृद्धि और इंडेक्सेशन लाभों को हटाने के कारण डॉलर में खरीदारी हुई, क्योंकि विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे।

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.69 पर खुली और सत्र के दौरान डॉलर के मुकाबले 83.68 के इंट्रा-डे उच्च और 83.72 के निम्न स्तर को छुआ। अंत में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.70 (अनंतिम) के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद से 1 पैसे की गिरावट दर्ज करता है। मंगलवार को सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2025 के बजट में पूंजीगत लाभ पर कर की दरें बढ़ाने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरकर 83.69 पर आ गया।

    सुबह कैसा रहा था शेयर बाजार

    आज शुरुआती कारोबार में भारतीय सूचकांकों में गिरावट देखी गई। निफ्टी 24450 से नीचे रहा। सेंसेक्स 125.81 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,303.23 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,442.60 पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 233.7 अंक गिरकर 80,195.34 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 73.45 अंक गिरकर 24,405.60 पर आ गया।

    ये भी पढ़ेंः Share Market Update: LTCG टैक्स बढ़ाने का शेयर बाजार पर नहीं दिखा बड़ा असर, मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी