Share Market Update: LTCG टैक्स बढ़ाने का शेयर बाजार पर नहीं दिखा बड़ा असर, मामूली गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM nirmala sitharaman) आज लोकसभा में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर चुकी हैं। जैसा कि माना जा रहा था बजट भाषण में होने वाले एलान का सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान किया।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार पेश करने के क्रम में अपना 7वां बजट पेश कर चुकी हैं। शेयर बाजार की बात करें तो आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले। सरकार ने कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ा दिया है, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, LTCG टैक्स बढ़ाने का मार्केट पर कोई बड़ा असर नहीं रहा। बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
बजट के दिन बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर उछाल के साथ बंद हुए। टाइटन (Titan) के सबसे अधिक 6.71 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद आईटीसी (ITC), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), एनटीपीसी (NTPC) और इंफोसिस (Infosys) के स्टॉक्स में सबसे अधिक तेजी देखी गई। इनमें 1 से लेकर 5 फीसदी तक का उछाल आया है।
केंद्रीय बजट 2024 में तंबाकू पर कर न लगाने की घोषणा से ITC के शेयर में 6% से ज़्यादा का उछाल देखा गया। निफ्टी FMCG में 2.7% की उछाल आई, जिसमें ITC सबसे आगे रहा। ITC Ltd के शेयर का प्राइस 30.40 रुपये या 6.52% प्रतिशत की तेजी के बाद 496.95 रुपये हो गया।
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज के कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुए हैं। हालांकि, बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.04 अंक या 0.09% गिरकर 80,429.04 स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 30.20 अंक या 0.12% गिरने के बाद 24,479.05 स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबारी दिन फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिली है। बजट 2024 में ग्रामीण विकास के लिए आवंटन बढ़ाकर 2.66 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके चलते फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में शुरुआती तेजी देखने को मिली। घोषणा के बाद फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (FACT), चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, दीपक फर्टिलाइजर्स, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स और कोरोमंडल इंटरनेशनल जैसे शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी आई।
मंगलवार के कारोबारी दिन टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। सरकार दूरसंचार उपकरणों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर रही है।
इस एलान के बाद बीएसई पर एचएफसीएल के शेयर 4.60 प्रतिशत गिरकर 112.10 रुपये पर आ गए, वोडाफोन आइडिया 4.15 प्रतिशत गिरकर 15.23 रुपये पर आ गए, तेजस नेटवर्क्स 2.69 प्रतिशत गिरकर 1,278.95 रुपये पर आ गए और आईटीआई 2.58 प्रतिशत गिरकर 295.10 रुपये पर आ गए।
कैपिटल गेन टैक्स को लेकर हुए एलान के बाद सेंसेक्स 1200 अंक तक धड़ाम हो गया था। हालांकि, दोपहर होने तक बाजार धीरे-धीरे रिकवर होने लगा। दोपहर 2 बजकर 43 मिनट पर सेंसेक्स 96.38 अंक या 0.12% चढ़ने के बाद 80,598.46 स्तर पर आ गया है। निफ्टी 13.10 अंक या 0.05% बढ़ने के बाद 24,522.35 स्तर पर आ गया है।
दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर शेयर बाजार लाल निशान पर ही कारोबार करता नजर आ रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 212.47 अंक या 0.26 % गिरने के बाद 80,289.61 स्तर पर है। निफ्टी, 55.30 अंक या 0.23% गिरने के बाद 24,453.95 स्तर पर है।
मंगलवार के कारोबारी दिन BHEL और NTPC के शेयर में 3 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जॉइंट वेंचर में हाईर एफिशिएंसी वाले 800 मेगावॉट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट सेट अप कर करने का एलान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोने और चांदी पर मूल सीमा शुल्क को घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा के बाद मंगलवार को सोने और आभूषण खुदरा विक्रेताओं के शेयरों में उछाल आया। बीएसई पर सेनको गोल्ड का शेयर 6.16 प्रतिशत बढ़कर 1,000.80 रुपये प्रति शेयर पर, राजेश एक्सपोर्ट्स 5.49 प्रतिशत बढ़कर 313.90 रुपये और पीसी ज्वैलर्स 5 प्रतिशत बढ़कर 74.16 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
केंद्रीय बजट में पूंजीगत व्यय को 11.11 लाख करोड़ रुपये पर ही रखा गया है। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार के इस फैसले के बाद पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में गिरावट आ गई है। टीटागढ़ वैगन्स के शेयर में 2.65% की गिरावट के बाद यह 1,579.85 रुपये पर आ गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 5.17% की गिरावट के बाद 591.85 रुपये पर आ गया है।
बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने F&O पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में बढ़ोतरी का एलान किया है। F&O पर सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स 0.01% से बढ़ाकर 0.02% किया गया है। सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स में यह बढ़ोतरी 23 जुलाई से लागू होगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में साफ किया है कि लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स को अब 10% से 12.5% कर दिया गया है। वहीं, शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स 15% से 20% बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा, कैपिटल गेन के लिए छूट की सीमा को 1.25 लाख रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की जाएगी।
कैपिटल गेन टैक्स पर हुए एलान के बाद दोपहर 12 बजकर 51 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 631.61 अंक या 0.78 % गिरने के बाद 79,870.47 स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 151.95 अंक या 0.62% की गिरावट के बाद 24,357.30 स्तर पर है।
जैसा कि पहले से माना जा रहा था सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निवेशकों को झटका दिया है। कैपिटल गेन टैक्स के तहत लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। इसी के साथ शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है।
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का सेंसेक्स 12 बजकर 25 मिनट पर 893.66 अंक या 1.11% की गिरने के बाद 79,608.42 स्तर पर आ गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के जरिए झींगा पालन (shrimp farming) के लिए फाइनेंशिंग और मार्केटिंग को बढ़ावा देगी। इस एलान के साथ ही एपेक्स फ्रोजन फूड्स, अवंती फीड्स, वाटरबेस के शेयरों में 8% तक का उछाल आ गया है।
लोकसभा में बजट भाषण के दौरान एनर्जी और सोलर स्टॉक आज स्पॉटलाइट में हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर 3.01 प्रतिशत की तेजी के बाद 1,766.95 रुपये पर आ गया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स का शेयर 7.51 प्रतिशत की तेजी के बाद 515.85 रुपये पर है।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को 26,000 करोड़ रुपये का बढ़ावा दिए जाने का एलान किया है। इसी के साथ इंफ्रा स्टॉक फोकस में आ गए हैं। लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 0.54 प्रतिशत की तेजी के बाद 3,671.85 रुपये पर आ गया है। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 1.09% की तेजी के बाद 68.55 रुपये पर है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2024 में रोजगार योजनाओं की घोषणा के बाद FMCG शेयरों में तेजी देखने को मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि हायर इनकम से कंज्यूमर स्टैपल प्रोडक्ट की मांग बढ़ेगी।
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के माहौल में है। सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 53.02 अंक या 0.07 % गिरने के बाद 80,449.06 स्तर पर है।
बजट भाषण शुरू हो चुका है। इसी के साथ 11 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 151.70 अंक या 0.19% की तेजी के साथ 80,653.78 स्तर पर है । वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 38.45 अंक या 0.16% की तेजी के बाद 24,547.70 स्तर पर है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, " मार्केट पार्टिसिपेंट आज एलटीसीजी कर (LTCGs tax) में किसी भी बदलाव पर बारीकी से नजर रखेंगे। अगर एलटीसीजी कर में कोई बदलाव नहीं होता है तो यह बाजार के लिए बड़ी राहत होगी और बाजार इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है"।
अडानी पावर, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एनटीपीसी और टाटा पावर के शेयरों में 2024 में 200% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। एनएचपीसी और एसजेवीएन में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। सुजलॉन एनर्जी इस साल 20% और पिछले साल की तुलना में लगभग 180% बढ़ा है।
सेसेंक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में हरे निशान पर खुलने के बाद सुबह 10 बजकर 16 मिनट के आसपास लाल निशान पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स 180.85 अंक या 0.22 % गिरकर 80,321.23 स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 71.55 अंक या 0.29% गिरकर 24,437.70 स्तर पर आ गया है।
बजट पेश होने से पहले मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 4 पैसे बढ़कर 83.62 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.64 पर खुली और 83.62 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद से 4 पैसे की बढ़त दर्ज करता है।
बजट 2024 में रेलवे, डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों का फोकस रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इनसे जुड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। पिछले कुछ समय में सोलर स्टॉक ने भी दमदार रिटर्न दिया है। इस सेक्टर के शेयरों पर भी नजर रहेगी।
बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से लगभग आधे शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी और मारुति सुजुकी इंडिया, सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि एचसीएलटेक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
सेंसेक्स 193.35 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 80,695.43 पर खुला है। निफ्टी 53.40 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 24,562.70 पर रहा। करीब 1615 शेयरों में तेजी, 733 शेयरों में गिरावट और 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बजट के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी 24,550 से ऊपर पहुंच गया।
सोमवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच कारोबार कर रहा था। बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 21.65 अंक या 0.09 फीसदी लुढ़क कर 24,509.25 अंक पर आ गया था।
बीते दिन आर्थिक सर्वेक्षण 2024 में कहा गया कि रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शेयर बाजार में सट्टेबाजी की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे लोगों को भारी नुकसान हो रहा है।
आज सरकार रिटेल इनवेस्टर्स और F&O ट्रेडर्स के नुकसान को ध्यान में रखते हुए कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी करती है तो शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी।
बजट भाषण में सरकार कैपिटल गेन टैक्स को लेकर एलान करती है तो बाजार उठ या गिर सकता है। बीते दिन शेयर बाजार सीमित दायरे में पहुंच लाल निशान पर बंद हुआ था।
