Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: शेयर बाजार में बिकवाली से भूचाल, 1600 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 71500 से नीचे

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:22 PM (IST)

    Share Market Close आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसना पहुंचाया है। इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में बाजार हाई रिकॉर्ड पर कारोबार कर रहा था लेकिन एशियाई बाजार से आए कमजोर संकेतों के बाद बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार करने लगा। आज सेंसेक्स 1600 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।

    Hero Image
    शेयर बाजार में बिकवाली से भूचाल (जागरण फोटो)

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में कई निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, आज बाजार में भारी गिरावट आई है।आज सेंसक्स 1628.01 अंक या 2.23% गिरकर 71,500.76 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 460.35 अंक या 2.09 फीसदी टूटकर 21,571.95 अंक पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। बैंक इंडेक्स 4 प्रतिशत और ऑटो, धातु, तेल और गैस रियल्टी 1-2 फीसदी नीचे गिरकर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की गिरावट आई।

    कमजोर वैश्विक रुझानों के बाद बाजार में गिरावट आई है। डेढ़ साल से अधिक समय में इसकी सबसे बड़ी एकल-दिनी गिरावट है। 13 जून, 2022 के बाद शेयर बाजार में इतनी भारी गिरावट आई है।

    निफ्टी में बढ़त के साथ बंद हुए ये शेयर

    निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और टीसीएस के शेयर टॉप गेनर रहे।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इसके बाद टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

    टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, मारुति, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक टॉप गेनर रहे।

    ग्लोबल मार्केट का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार भी तेज़ कटौती के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.84 प्रतिशत गिरकर 76.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 656.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    भारतीय करेंसी का हाल

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे गिरकर बंद हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.13 पर खुली और डॉलर के मुकाबले 83.07 से 83.17 के दायरे में कारोबार किया। अंततः ग्रीनबैक के मुकाबले 83.13 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो कि पिछले बंद से 1 पैसा कम है।

    बीते दिन मंगलवार को कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 83.12 पर बंद हुआ।