Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: 18,000 के पार जाकर बंद हुआ निफ्टी; आईटी, ऑटो और FMCG शेयर चमके

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 04:03 PM (IST)

    Share Market Closing शेयर बाजार आज सकारात्मक नोट के साथ बंद हुआ। एनएसई पर 887 शेयरों में तेजी और 1112 शेयरों में गिरावट का ट्रेड देखा गया। डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 81.77 पर बंद हुआ।

    Hero Image
    Share Market Close 17 January NSE BSE Nifty Sensex (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market Close भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबरी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 562.75 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 60,655.72 अंक और एनएसई निफ्टी 158.45 अंक या 0.89 अंक बढ़कर 18,053.30 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई पर 887 शेयर बढ़कर और 1112 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज के सत्र में आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स में खरीदारी हुई और फार्मा, मीडिया और हेल्थकेयर इंडेक्स बिकवाली देखने को मिली।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स में एलएंडटी, एचयूएल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस, टीसीएस, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, मारुती सुजुकी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक, टेक महिंद्रा, इंफेसिस, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टाइटन कंपनी के शेयर सकारात्मक बंद हुए। एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नकारात्मक बंद हुए।

    रुपया 19 पैसे गिरा

    डॉलर के रुपया आज 19 पैसे की कमजोरी के साथ 81.77 पर बंद हुआ। रुपये में कमजोरी ऐसे समय पर आई है, जब कच्चे तेल की कीमत में उछाल देखा जा रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.79 पर खुला था, जिसके बाद इसमें तेज गिरावट आ गई और यह 81.89 के स्तर पर पहुंच गया और कारोबारी सत्र के अंत में 19 पैसे गिरकर 81.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 102.40 के स्तर पर है। सोमवार तो रुपया 81.58 के स्तर पर बंद हुआ।

    ये भी पढ़ें-

    इस सरकारी योजना में रोज 410 रुपये लगाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानें पूरा कैलकुलेशन

    Post Office की इन स्कीम में अब होगी पहले से अधिक कमाई, मिलेगा इतना ब्याज