Share Market Closing: 371 अंक गिरकर 61,560 अंक पर बंद हुआ सेंसेक्स, ये सेक्टर सबसे अधिक फिसले
Share Market Closing भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। ऑटो और एफएमजीसी इंडेक्स को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। डॉलर और मुकाबले रुपया गिरावट के साथ बंद हुए हैं। (जागरण - फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल से जारी तेजी पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा है। आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान में में बंद हुआ। सेंसेक्स 371.83अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 61,560.64 अंक पर और निफ्टी 104.75 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 18,181.75 अंक पर हुआ।
आज बाजार में गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने वालों की अपेक्षा अधिक रही। बाजार में आज ऑटो और एफएमजीसी इंडेक्स को छोड़कर लगभग सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, आईटीसी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एसबीआई, एमएंडएम शेयर ही चढ़कर बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एचयूएल, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एलटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, टाटा मोटर्स, विप्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों का हाल मिला-जुला रहा है। टोक्यो, ताइवान और सियोल के बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। शंघाई, हांगकांग और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं। मंगलवार को अमेरिका के बाजार लाल निशान में बंद हुए है। इसे भारतीय बाजारों पर दबाव की बजह माना जा रहा है।
कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हल्की तेजी के साथ 75 डॉलर प्रति बैरल है। गोल्ड का दाम 1989 डॉलर प्रति ऑन्स पर गया है और सिल्वर 23.835 प्रति ऑन्स पर है।
रुपये में गिरावट
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 0.21 प्रतिशत गिरकर 82.38 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ऐसे समय पर आई भारतीय बाजार में गिरावट देखने को मिली है। कल डॉलर के मुकाबले 82.20 पर बंद हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।