Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Update: बढ़त के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 599 और निफ्टी 151 अंक चढ़ा

    Updated: Fri, 19 Apr 2024 03:56 PM (IST)

    Stock Market Update इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका से सहमा शेयर बाजार शाम होते-होते रिकवर कर गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 599 अंकों की तेजी के साथ 73088 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 151 अंकों की बढ़त के साथ 22147 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था।

    Hero Image
    सेंसेक्स 599 और निफ्टी 151 प्वॉइंट बढ़ा

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह की शेयर बाजार में जहां इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की आशंका के चलते स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी। दोपहर में बाजार ने रिकवरी की और शाम होते होते बीएसई और एनएसई हरे निशान के साथ बंद हुए। शुक्रवार को सेंसेक्स 599.34 अंक और निफ्टी 151.16 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक बाजार का हाल

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.83 फीसदी तेजी के साथ 73,088.33 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.69 प्रतिशत तेजी के साथ 22,147.00 पर बंद हुआ।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    जिन कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली उनमें बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, JSW स्टील, मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक और ITC शामिल हैं।

    इसके साथ ही नेस्ले इंडिया, HCL टेक्नोलॉजीज, L&, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

    यह भी पढ़ें: कुछ दिनों पहले अरबपति बना था नारायण मूर्ति का पांच महीने का पोता, अब मिला इतने करोड़ का डिविडेंड

    विदेशी शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमत

    एशियन मार्केट सियोल, टोक्यो, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग के शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज उछाल देखने को मिलता है। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ प्रति बैरल 87.62 डॉलर पर पहुंच गई।

    यह भी पढ़ें: Fraud Loan App: फेक लोन ऐप्स की ऐसे करें पहचान, इन रेड फ्लैग को भूल कर भी न करें नजरअंदाज