Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले अरबपति बना था नारायण मूर्ति का पांच महीने का पोता, अब मिला इतने करोड़ का डिविडेंड

    इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अरबपति बनाया था। उन्होंने एकग्रह को इन्फोसिस के 15 लाख शेयर दिए थे जिसकी वैल्यू 240 करोड़ रुपये थी। अब इन्फोसिस ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 28 रुपये के डिविडेंड का भी एलान किया है। आइए जानते हैं कि इससे एकग्रह को कितने रुपये मिलेंगे।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 19 Apr 2024 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    इन्फोसिस ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 28 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने पिछले महीने अपने पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को अरबपति बनाया था। उन्होंने एकाग्र को इन्फोसिस के 15 लाख शेयर दिए थे, जिसकी वैल्यू 240 करोड़ रुपये थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन्फोसिस ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 28 रुपये के डिविडेंड का भी एलान किया है। इसमें 20 रुपये का फाइनल और 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। इससे एकाग्र रोहन मूर्ति की सिर्फ डिविडेंड से 4.2 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है।

    इन्फोसिस ने बताया कि फाइनल डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड को 31 मई को फिक्स किया जाएगा। इसका भुगतान 1 जुलाई को होगा।

    यह भी पढ़ें : Infosys Q4 Results: इन्फोसिस को चौथी तिमाही में 30% का जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसा रहा शेयर का हाल

    इन्फोसिस में एकाग्र के कितने शेयर हैं?

    नारायण मूर्ति के पोते एकाग्र के पास इन्फोसिस के 15 लाख शेयर हैं, यानी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.04 प्रतिशत है। अगर इन्फोसिस के शेयरों की मौजूदा मार्केट प्राइस के हिसाब से जोड़े, तो यह करीब 210 करोड़ रुपये होता है। इस हिसाब से एकाग्र को 4.2 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा।

    एकाग्र नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन के बेटे हैं। वह पिछले साल 10 नवंबर को बेंगलुरु में पैदा हुए थे। एकाग्र के पिता रोहन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है और वह सॉफ्टवेयर फर्म सोरोको (Soroco) चलाते हैं। वहीं, अपर्णा कृष्णन की बात करें, तो वह मूर्ति मीडिया को संभालती हैं।

    ब्रिटेन के पीएम के ससुर हैं नारायण मूर्ति

    इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दो और ग्रैंडचिल्ड्रेन हैं। दरअसल, ब्रिटेन के नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति की शादी ऋषि सुनक से हुई है, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं। सुनक और अक्षता के दो बच्चे हैं, कृष्णा और अनुष्का।

    दिसंबर तिमाही के आखिर में अक्षता मूर्ति के पास इन्फोसिस में 1.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं, सुधा मूर्ति की 0.93 और रोहन मूर्ति की 1.64 प्रतिशत थी।

    यह भी पढ़ें :  IPO vs FPO: आईपीओ और एफपीओ और में क्या है अंतर, निवेश करने के लिए कौन-सा सबसे ज्यादा सुरक्षित