Move to Jagran APP

Closing Bell: 1 प्रतिशत से अधिक गिरे दोनों सूचकांक, सेंसेक्स 796 और निफ्टी 231 अंक टूटकर हुए बंद

आज बाजार के दोनों स्टॉक इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक गिर गए। सेंसेक्स और निफ्टी आज लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 796 अंक गिरकर 66800.84 पर बंद हुआ। निफ्टी के शेयर 231.90 अंक गिरकर 19901.40 पर बंद हुए। जानिए सेंसेक्स और निफ्टी के कौन टॉप गेनर और कौन रहा टॉप लूजर। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarPublished: Wed, 20 Sep 2023 04:59 PM (IST)Updated: Wed, 20 Sep 2023 04:59 PM (IST)
BSE स्मॉल कैप 190 अंक गिरकर 37,410 पर बंद हुआ।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बुधवार 20 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक 1 प्रतिशत से भी ज्यादा टूटे। आज सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 796 अंक गिरकर 66,800.84 पर बंद हुआ। निफ्टी 231.90 अंक पर गिरकर 19,901.40 पर बंद हुआ।

loksabha election banner

बैंक निफ्टी आज 595 अंक टूटकर 45,384 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप आज 105 अंक गिरकर 32,313 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 190 अंक गिरकर 37,410 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और इंफोसिस के शेयर आज टॉप गेनर रहे।

वहीं एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और लार्सन एंड टुब्रो आज टॉप लूजर रहे।

ये भी पढ़ें: Debt Mutual Fund में अगस्त में 25,872 करोड़ का हुआ आउटफ्लो, 16 में से 9 फंड से हुई निकासी

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, ओएनजीसी, सन फार्मा, आईसर मोटर्स, एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, एसबीआई लाइफ, डॉ रेड्डीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि सियोल के बाजारों में तेजी देखने को मिली।

यूरोपीय बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए।

सस्ता हुआ कच्चा तेल

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत गिरकर 93.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, हालांकि अभी भी सऊदी अरब और रूस द्वारा उत्पादन में कटौती की घोषणा के कारण आपूर्ति संबंधी चिंताएं बनी हुई हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,236.51 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

ये भी पढ़ें: FY24 में देश की अर्थव्यवस्था 6.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान, खुदरा महंगाई में भी कमी की उम्मीद

अगस्त में डेट म्यूचुअल फंड से हुई जबरदस्त निकासी

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ो के मुताबिक पिछले महीने अगस्त में डेट म्यूचुअल फंड से निवेशकों ने 25,872 करोड़ रुपये निकाले हैं। सेबी द्वारा निर्धारित डेट म्यूचुअल फंड की कुल 16 श्रेणियों में से 9 में आउटफ्लो देखा गया है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.