Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Pension Plan: एलआईसी की इस स्कीम में करें निवेश, आजीवन मिलेगी 50 हजार रुपये की पेंशन

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 08 May 2023 01:02 PM (IST)

    अगर आप तगड़ी कमाई के लिहाज से कोई बढ़िया पेंशन प्लान लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खास मौका है। एलआईसी कई स्कीम लेकर आती रहती है। ऐसा ही एक प्लान सरल पेंशन प्लान है। इसके तहत आपको कई दूसरे फायदे भी मिलते हैं।

    Hero Image
    LIC Pension Scheme, LIC Saral Pension Plan, Know All Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LIC की ओर से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। आज हम आपको LIC की ऐसी पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको हर महीने पेंशन का फायदा मिलता है। आपको LIC की इस शानदार स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है और आपको सिर्फ 40 साल की उम्र से ही पेंशन का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। LIC की इस पॉलिसी का नाम सरल पेंशन योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें-  https://bit.ly/3n7jRhX

    LIC की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार ही प्रीमियम देना होता है। इसके बाद पूरी जिंदगी आपको पेंशन मिलती रहेगी। पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशि वापस कर दी जाती है।

    क्या हैं सरल पेंशन योजना की खूबियां

    सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है।आपको बता दें कि इस पॉलिसी को लेने के बाद जितनी पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है।

    आपको बता दें कि इस योजना का लाभ के लिए न्यूनतम आयु 40 है और अधिकतम 80 साल है। इस पॉलिसी में पूरी जिंदगीभर पेंशन का फायदा मिलता है। सरल पेंशन पॉलिसी को शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर की जा सकती है। आपके पास हर महीने कम से कम 1000 रुपये पेंशन का ऑप्शन होता है। यानी इस सरल पेंशन योजना में आप कम से कम 1000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं।

    कितना मिलता है लाभ

    अगर आपकी उम्र 40 साल की है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे। साथ ही, आपको बीच में अपनी जमा की गई रकम वापस चाहिए तो ऐसी स्थिति में 5% की कटौती करके आपको जमा की गई रकम वापस मिल जाती है।

    LIC की इस पेंशन का एक ओर फायदा है कि आप इस पर लोन का बेनेफिट भी ले सकते हैं। अगर आपको कोई गंभीर बीमारी है तो आप उसके इलाज के लिए पैसा भी ले सकते हैं। इस पेंशन प्लान के साथ में आपको गंभीर बीमारियों की लिस्ट भी दी जाती है। पॉलिसी को सरेंडर करने पर बेस प्राइस का 95% हिस्सा वापस कर दिया जाता है। योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही  5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.comपर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    लेखक- सत्यम सिंह