Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC की इस स्कीम में मिलता है रिटायरमेंट पर मेडिकल बेनिफिट, कैसे ले सकते हैं इसका फायदा

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 06 May 2023 07:00 PM (IST)

    LIC Scheme एलआईसी ग्रुप पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट स्कीम एक नॉन- लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ ग्रुप सेविंग इंश्योरेंस स्कीम है। इस स्कीम का लाभ 50 या उससे अधिक कर्मचारी वाली कंपनी ही ले सकती है। (जागरण - फाइल फोटो)

    Hero Image
    LIC Group Post Retirement Medical Benefit Scheme

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी एलआईसी (LIC) की ओर से हाल ही में एक नया प्लान पेश किया गया है। यह एक ग्रुप पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट स्कीम है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसे 50 या इससे अधिक कर्मचारियों वाले नियोक्ता की ओर से लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ग्रुप पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट स्कीम?

    एलआईसी ग्रुप पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट स्कीम (LIC Group Post Retirement Medical Benefit Scheme)  एक नॉन- लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लाइफ ग्रुप सेविंग इंश्योरेंस स्कीम है। एलआईसी की ओर से बताया गया है कि कर्मचारियों के प्रति पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट के दायित्व को पूरा करने में नियोक्ता की मदद करता है।

    इस स्कीम के फायदे

    इस ग्रुप स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर इस स्कीम में कवर व्यक्ति की रिटायरमेंट से पहले सर्विस में रहते हुए मृत्यु हो जाती है, जो उसे सम एश्योर्ड दे दिया जाता है। वहीं, अगर स्कीम में रहते हुए व्यक्ति रिटायर होता है तो उसे नियम के मुताबकि पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट दिए जाते हैं।

    पॉलिसी के नियमों के मुताबिक, अगर ग्रुप पॉलिसी अकांउट में फंड उपलब्ध होता है तो कर्मचारियों के परिवार को भी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल बेनिफिट दिए जाते हैं। इस प्लान में हर सदस्य के लिए फिक्सड लाइफ कवर बेनिफिट (सम एश्योर्ड) तय होता है।

    LIC ने जारी किया बयान

    एलआईसी की ओर से इस स्कीम को लेकर कहा गया कि यह कंपनी के 11 ग्रुप प्रोडक्ट्स और एक ग्रुप एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर के अतिरिक्त है। इसे 2 मई से शुरू कर दिया गया है। 

    बता दें, एलआईसी देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। कंपनी के पास इंश्योरेंस मार्केट की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।