Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Small Cap Fund में पैसा लगाने जा रहे हैं, तो निवेश करने से पहले इसे पढ़ें

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 09:52 PM (IST)

    स्मॉल कैप वो फंड होते हैं जिसके पैसे को शेयर मार्केट में स्मॉल कैप कैटेगरी वाले स्टॉक में निवेश किया जाता है। ये कंपनियां छोटी होती हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट और निवेशक इसकी ग्रोथ को लेकर सकारात्मक रुख अपनाती हैं।

    Hero Image
    Know all details of Small Cap Fund Investment

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। निवेश किए हुए पैसे से हर कोई पैसा बनाना चाहता है, वो बात अलग है कि आप रिस्क कितना ले रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशक जिस उम्र में होता है, उस हिसाब से रिस्क लेता है। अगर निवेशक युवा है तो वह ज्यादा रिस्क लेगा, वहीं जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है रिस्क लेने की क्षमता कम होती जाती है। बतौर यंग निवेशक अगर आपको म्यूचुअल फंड के बारे में गहरी जानकारी है और आप निवेश में रिस्क लेना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund) में निवेश करने की सलाह देते हैं। ऐसे फंड में निवेश करने का मतलब है कि आप अपने पैसे पर ज्यादा से ज्यादा पैसे बनाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    यहां जान लेते हैं कि स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund) कौन से फंड होते हैं। ये वो फंड होते हैं, जिसके पैसे को शेयर मार्केट में स्मॉल कैप कैटेगरी वाले स्टॉक में निवेश किया जाता है। दरअसल, ये कंपनियां छोटी होती हैं, लेकिन मार्केट एक्सपर्ट और निवेशक इसकी ग्रोथ को लेकर सकारात्मक रुख अपनाती है। ये कंपनियां अगर असफल हो गईं तो मार्केट से बाहर हो सकती हैं, लेकिन अगर इनका प्रोडक्ट या सर्विस काम कर गया तो अच्छा रिटर्न मिल सकता है। म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर स्मॉल कैप फंड में ऐसी ही कंपनियों में पैसे लगाता है।

    आइए जानते हैं कि इसके फायदे क्या है?

    1. इस तरह के फंड में ज्यादा ग्रोथ मिलने की उम्मीद रहती है। लंबे समय तक टिके रहकर आप अच्छा पैसा बना सकते हैं। यह मिड कैप और लार्ज कैप से ज्यादा रिटर्न देता है।

    2. स्मॉल कैप फंड में वो कंपनियां शामिल होती हैं, जो स्टॉक मार्केट में अनटैप्ड होती हैं। यहां पर निवेशकों एक बड़ा मौका मिलता हैं, जिसके जरिए वह अपने निवेश को ग्रो कर सकता है।

    3. स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund) में निवेश करने का फायदा यह होता है कि फंड मैनेजर कई तरह की छोटी कंपनियों में निवेश कर पाता है। वह पोर्टफोलियो को डाइवर्स कर पाता है। इनमें से कुछ कंपनियों ने अच्छा रिटर्न दे दिया तो आपकी किस्मत खुल सकती है और आप अच्छा पैसा बना सकते हैं।

    स्मॉल कैप फंड में निवेश करने के नुकसान भी हैं

    1. लार्ज और मिड कैप की तुलना में स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund) उतार-चढ़ाव से भरे रहते हैं। अगर इस तरह के फंड में ज्यादा रिटर्न दिख रहा है तो वहीं नुकसान भी बहुत ज्यादा होता है। इसलिए कई बार नए निवेशकों को जिन्हें म्यूचुअल फंड के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, उन्हें स्मॉल कैप फंड न लेने की सलाह दी जाती है।

    2. जब मार्केट गिरता है तो सबसे ज्यादा गिरावट स्मॉल कैप वाले स्टॉक में देखी जाती है। मिड कैप और लार्ज कैप में ज्यादातर मजबूत कंपनियां होती हैं, इसलिए स्मॉल कैप की तुलना में वो ज्यादा प्रभावित नहीं होती।

    3.स्मॉल कैप फंड (Small Cap Fund) की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि फंड हाउस ने स्मॉल-कैप सेगमेंट में शोध करने और सही डार्क हॉर्स स्टॉक खोजने में कितना समय लगाया है। अगर निवेश से पहले स्टॉक्स में रिसर्च पर्याप्त नहीं है, तो निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    लेखक- शक्ति सिंह

     

    comedy show banner