Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Insurance Policy ली है तो जान लें नया नियम, जल्द होने वाला है ये बदलाव

    Insurance Policy Rule अगर आपके पास कोई इंश्योरेंस पॉलिसी है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। जल्द ही बीमा से जुड़े कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। आपके लिए इन सभी नियमों की जानकारी होनी जरूरी है। (जागरण फाइल फोटो)

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 11 Feb 2023 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    You have also taken an insurance policy, know that this rule is going to change

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Insurance Policy Rule Change: अक्सर देखा होगा कि जैसे ही बीमा पॉलिसी मैच्योर हो जाती तो उसकी राशि को प्राप्त करने के लिए इंश्योरेंस लेते वक्त मिले डॉक्यूमेंट्स, जैसे पॉलिसी नोट आदि को जमा करना होता है। इन कागजात के आधार पर बीमा कंपनी पॉलिसी की प्रमाणिकता की जांच करती है और पहचान पत्र जैसे जरूरी दूसरे दस्तावेज को चेक करके पॉलिसी की राशि कस्टमर के खाते में ट्रांसफर कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

    हालांकि, कई कस्टमर मिले दस्तावेजों को संभालकर नहीं रखते हैं और फिर उन्हें नोटरी के पास जाकर हलफनामा बनवाकर जमा करना होता है। 2023 में अब बीमा कंपनियां कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जिसके बाद पॉलिसी के इन डाक्यूमेंट्स को संभालने की ना तो जरूरत होगी और ना ही इन्हें बीमा कंपनी से लेना होगा।

    क्या होने जा रहा बदलाव

    आपको बता दें कि नई पॉलिसी तो वैसे भी काफी समय से डिजिटली खरीदना मुमकिन हो गया, लेकिन 2023 के आखिर तक इंश्योरेंस कंपनियों को फिजिकल तौर पर रखे गए सभी पुराने बीमा प्रोडक्ट को डिजिटल रूप में अनिवार्य करेगा।

    IRDA के मुताबिक, 2023 के खत्म होने तक सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स डिजिटल फॉर्म में कन्वर्ट कर दिए जाएंगे। साथ ही, नई हो या पुरानी सभी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी 100% डिजिटल हो जाएगी।

    खोले जा रहे हैं क्लेम सेंटर

    बीमा क्लेम के लिए भी अब बड़ी पहल की जा रही है। इसके तहत देशभर में खासतौर पर क्लेम सेंटर बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को क्लेम सेटलमेंट में परेशानी ना हो। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस की तरह दूसरे बीमा क्लेम के निपटारे के लिए सभी क्षेत्रों में क्लेम सेंटर खोले जा रहे हैं।

    30 दिनों में होगा निपटारा

    हेल्थ इंश्योरेंस की सभी बीमा क्लेम के अधिकतम 30 दिनों में निपटारे का प्रयास शुरू हो गया है। इससे मोटर वाहन से जुड़े बीमा क्लेम के सेटलमेंट भी 30 दिन के अंदर निपट जाएंगे। दरअसल, क्लेम सेंटर में केवल क्लेम के निपटारे का ही काम होगा। इसकी एक बड़ी वजह कोविड-19 के बाद छोटे शहरों में बढ़ता हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा है।

    बीमा सुगम पोर्टल

    IRDAI का जल्द लॉन्च होने वाला बीमा सुगम पोर्टल भी इस काम में मददगार साबित होगा। इससे बीमा प्रॉडक्ट्स की पहुंच छोटे शहरों और गांवों तक हो जाएगी। बीमा कस्टमर को एक ही जगह पर सभी कंपनियों के प्रोडक्ट और उनके प्रीमियम का अनुमान लग जाएगा। इससे कस्टमर अपनी सुविधा और बजट के मुताबिक बीमा प्रोडक्ट को खरीद सकेंगे।

    अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।

    अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

    ये भी पढ़ें-

    स्टॉक मार्केट में लगाना चाहते हैं पैसे तो पहले जान लें क्या हैं प्राइमरी और सेकेंडरी मार्केट?

    अगर कटता है Provident Fund... तो आपके लिए है बड़ी खुशखबरी