Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना दिवस परेड आज, महिला अग्निवीरों की टीम होगी शामिल; पहली बार जंगी रोबोट दिखाएंगे करतब

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 15 Jan 2025 05:49 AM (IST)

    आज होने वाली सेना दिवस की परेड काफी अलग होगी। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब इस मौके पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की लड़कियों की एक टुकड़ी भाग लेगी। इसके साथ ही चार विषयगत झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें से एक झांकी बल के मिशन ओलंपिक विंग पर आधारित होगी। परेड के बाद गौरव गाथा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

    Hero Image
    सेना दिवस परेड में महिला अग्निवीरों की टीम होगी शामिल (फोटो- एएनआई)

     पीटीआई, पुणे। ऐतिहासिक शहर पुणे में बुधवार को सेना दिवस के परेड में नेपाल सेना का बैंड, एनसीसी की लड़कियों की मार्चिंग टीम, महिलाओं की अग्निवीर टुकड़ी और रोबोट्स शामिल होंगे। इसके अलावा, भारतीय सेना देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए अपने कई शक्तिशाली हथियारों और अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रदर्शन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

    परेड के बाद 'गौरव गाथा' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लेजर, ध्वनि एवं प्रकाश तथा मल्टी-मीडिया प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए सेना प्राचीन काल से लेकर समकालीन युग तक के युद्ध के विकास को प्रदर्शित करेगी। इसमें भारतीय महाकाव्यों और आधुनिक युद्धों से विषय-वस्तु ली जाएगी। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।

    इन रक्षा उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा

    रक्षा सूत्रों ने बताया कि परेड में के9 वज्र स्वचालित होवित्जर, बीएमपी-2 सरथ पैदल सेना लड़ाकू वाहन, टी-90 टैंक, स्वाति हथियार पता लगाने वाला रडार, सर्वत्र ब्रिजिंग प्रणाली, मल्टी बैरल राकेट प्रणाली, एटीओआर एन1200 आल-टेरेन वाहन, ड्रोन जैमर प्रणाली और मोबाइल संचार नोड्स को प्रदर्शित किया जाएगा। 77वीं सेना दिवस परेड पुणे स्थित बांबे इंजीनियर्स ग्रुप (बीईजी) सेंटर में होगी, जो सेना की दक्षिणी कमान के अंतर्गत आता है।

    सेना के अधिकारियों के अनुसार, मद्रास रेजिमेंट, मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट, रेजिमेंट आफ आर्टिलरी, मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री, बांबे इंजीनियर ग्रुप, आर्मी आर्डनेंस का‌र्प्स, आर्मी सर्विस का‌र्प्स आदि की मार्चिंग टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी। इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना और नेपाल सेना का एक संयुक्त बैंड परेड में हिस्सा लेगा, जो दोनों देशों के बीच तालमेल का प्रतीक है।

    राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं पूर्व सैनिक : सेना प्रमुख

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के अनुभव और प्रतिबद्धता का उपयोग राष्ट्र निर्माण के लिए किया जा सकता है। पुणे में नौवें पूर्व सैनिक दिवस पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि इस दिन का बहुत महत्व है क्योंकि यह उन बहादुर योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए है, जिन्होंने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया।

    सेना प्रमुख ने कहा कि भारत एक विकसित राष्ट्र बनने के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसके लिए प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने के अवसरों का विस्तार करने के प्रयास चल रहे हैं, जिससे राष्ट्र निर्माण की नींव मजबूत होगी।

    पुणे में कृत्रिम अंग केंद्र में प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन

    सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को पुणे स्थित कृत्रिम अंग केंद्र (एएलसी) में एक नई बाह्य अंग प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान जनरल द्विवेदी को केंद्र की अत्याधुनिक कंप्यूटर सहायता प्राप्त डिजाइनिंग और विनिर्माण कार्यशालाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह प्रयोगशाला सैनिकों और सेवानिवृत्त सैनिकों को उच्चतम गुणवत्ता की देखभाल और सहायता प्रदान करने के केंद्र के मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस दौरान जनरल द्विवेदी ने मरीजों से भी बातचीत की, उन्हें प्रोत्साहित किया तथा खुशी के पल साझा किए।

    यह भी पढ़ें- Army Day Parade में NCC की महिलाएं भी होंगी शामिल; पढ़िए क्या रहेगा खास