Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसवाला बनकर घूमता था आरोपी! पुणे रेप केस में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस ने घोषित किया 1 लाख का इनाम

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:52 PM (IST)

    पुणे रेप केस का आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे कई महीनों तक खुद को पुलिसकर्मी बताकर घूमता था। ये दावा एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से किया। पुणे के पुलिस कमिश्नर ने एलान किया है कि आरोपी की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। उस पर 26 वर्षीय युवती के साथ राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में दुष्कर्म करने का आरोप है।

    Hero Image
    सब्जी के ट्रक में छिपकर अपने गांव की ओर भागा आरोपी (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर मंगलवार को हुए दुष्कर्म के आरोपित दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दत्तात्रेय गाडे ने 25 फरवरी को पुणे के व्यस्ततम बस अड्डे स्वारगेट पर सुबह छह बजे एक 26 वर्षीय युवती के साथ राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में दुष्कर्म किया था। पुलिस का कहना है कि अपराध करने के बाद वह एक सब्जी के ट्रक में छुपकर अपने गांव की ओर भाग गया है। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया आरोपी कई बात इस स्टैंड पर घूमते हुए देखा गया है और वह खुद को पुलिसवाला बताया था।

    पुलिस ले रही ड्रोन की मदद

    अब पुलिस खोजी कुत्तों एवं ड्रोन की मदद से उसके गांव के आसपास गन्ने के खेतों में उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने उसका सुराग देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है। पुलिस का कहना है कि घर पहुंचने के बाद अपने कपड़े और जूते बदलकर वह भाग निकला है।

    चेन खींचने और चोरी जैसे करीब छह मामले उस पर पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी पहचान स्वारगेट बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद उसकी तस्वीरों से की है। कैमरे में वह युवती के साथ अपेक्षाकृत निर्जन स्थान पर खड़ी बस की ओर जाता दिख रहा है।

    बसों में लगेंगे कैमरे-जीपीएस

    • उधर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता करते हुए कहा राज्य परिवहन निगम में कई बदलाव एवं सुधार करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि स्वारगेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के कारण ही आरोपित की पहचान हो सकी है।
    • अब इस प्रकार के सीसीटीवी कैमरे राज्य परिवहन की करीब 14000 बसों में लगाए जाएंगे। इसके अलावा बसों में जीपीएस भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन निगम के पास फिलहाल 27000 सुरक्षा रक्षक हैं। अब इनमें महिला सुरक्षा रक्षकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
    • सरनाईक ने कहा है कि वह परिवहन विभाग में सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए एक आईपीएस अधिकारी नियुक्त करने की मांग भी सरकार से करेंगे। इसके अलावा राज्य परिवहन की बेकार हो चुकी बसों को 15 अप्रैल से पहले केंद्र सरकार की स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत स्क्रैप करने के लिए दे दिया जाएगा।

    राजनीतिक मुद्दा बना दुष्कर्म कांड

    पुणे दुष्कर्म कांड राजनीतिक मुद्दा भी बनता जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वारगेट बस अड्डे पर जाकर तोड़फोड़ की, और बस अड्डे की सुरक्षा में लापरवाही बरतनेवाले अधिकारियों को हटाने की मांग की।

    शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने इस घटना को दिल्ली के निर्भया कांड जैसी बताते हुए सरकार पर तंज कसा है कि जिस व्यक्ति ने लाडली बहना की जिम्मेदारी ली है, वह इस घटना पर चुप क्यों है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा है कि राज्य की कानून-व्यवस्था मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथ में है। लेकिन वह सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में लगे हैं। राज्य में महिलाओं की रक्षा का मामला फिर सामने आ गया है।

    यह भी पढ़ें: कहां छिपा है पुणे रेप केस का आरोपी? पुलिस की 13 टीमें कर रहीं तलाश, गन्ने के खेतों पर उड़ाए जा रहे ड्रोन