Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां छिपा है पुणे रेप केस का आरोपी? पुलिस की 13 टीमें कर रहीं तलाश, गन्ने के खेतों पर उड़ाए जा रहे ड्रोन

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 07:05 PM (IST)

    पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर शहर के स्वारगेट बस स्टैंड के अंदर खड़ी बस में एक युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी अब तक फरार है। पुलिस को शक है कि वह अपने गृहनगर के पास गन्ने के पौधों से भरे एक खेत में छिपा हो सकता है। उसकी तलाश में ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

    Hero Image
    स्वारगेट बस स्टैंड के अंदर खड़ी बस में हुई दरिंदगी (फोटो: फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर हुए रेप मामले के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की तलाश में पुलिस की 13 टीमें लगी हुई हैं। इसमें से 8 टीमें क्राइम ब्रांच की हैं। पुलिस को शक है कि आरोपी अपने गांव के पास मौजूद गन्ने के खेत में छिपा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी की तलाश में गन्ने के खेत के ऊपर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। पुलिस डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है। दरअसल गन्ने 10 फीट तक ऊंचे उग सकते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए खेती वाले क्षेत्र में पैदल खोज करना मुश्किल भरा हो सकता है।

    हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

    पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। बता दें कि आरोपी गाडे के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। वह 2019 में जमानत पर बाहर आया था।

    उसके खिलाफ पुणे और अहिल्यानगर में चोरी, डकैती और स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा कि आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी संभावित लोकेशन का पता चल गया है।

    बस स्टैंड पर सुबह हुई घटना

    • घटना मंगलवार को सुबह 6 बजे के आस-पास हुई। युवती बस स्टैंड पर खड़ी होकर सतारा जिले के फलटण जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। तभी आरोपी ने उसे अपनी बातों में ले लिया और स्टैंड पर ही खड़ी दूसरी खाली बस में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
    • पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी सब्जियों से भरे ट्रक में बैठकर फरार हो गया। वह अपने घर की तरफ भागा, जहां उसने कपड़े और जूते बदल लिए। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद ने कहा कि ऐसे लोगों को फांसी पर लटका देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 'सिर्फ कानून से कुछ नहीं होगा', पुणे रेप केस पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़- 'निर्भया कांड की दिलाई याद'