Pune: पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, गुस्से में आईटी इंजीनियर पिता ने 3 साल के मासूम का रेत दिया गला; जंगल में मिला शव
महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पिता ने अपने तीन साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को अपनी पत्नी की चरित्र पर संदेह था जिसे लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होते रहते थे। इस बीच आरोपी अपने बेटे को लेकर घर से निकल गया और नशे की हालत में जंगल में हत्या कर दी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे से एक भयावह घटना सामने आई है, जहां के पिता ने अपने ही तीन साल के बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी। आईटी इंजीनियर माधव टीकेटी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था। इसी वजह से पिता ने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को चंदननगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है।
विशाखापत्तनम का रहने वाला है परिवार
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीकेटी परिवार मूल रूप से विशाखापत्तनम का रहने वाला है। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसे लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होते रहते थे।
पुलिस ने बाताया कि शुक्रवार को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी अपने बेटे को लेकर घर से चला गया था। फिर चंदननगर के जंगल में ले जाकर अपने ही बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी।
बार में जाकर पी शराब और कर दी बेटे की हत्या
रात में जब पति और बेटा घर नहीं आया तो पत्नी ने चंदननगर थाने में जाकर पति और बेटे के लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो देखा शख्स अपने बेटे के साथ घर से निकला और बाद में एक बार में जाकर बैठ गया।
शख्स बार से रात लगभग 12.30 बजे निकला और इसके बाद वो सुपरमार्केट में भी देखा गया। अगले दिन सुबह शख्स चंदननगर के पास जंगल में नशे की हालत में मिला। पुलिस ने शख्स से बेटे के बारे में जानकारी ली, तो उसने बताया कि उसने बेटे को मार दिया है। जंगल में तलाशी के दौरान पुलिस को बच्चे का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।