Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pune Bus Fire: मिनीबस में आग लगाने वाला ड्राइवर अभी तक गिरफ्तार नहीं, पुलिस ने एफआइआर दर्ज की

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 03:00 AM (IST)

    पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने शुक्रवार को मिनीबस चालक जनार्दन हंबरडेकर (56) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 105 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। साथ ही पुलिस के अनुसार बुधवार को पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजेवाड़ी में व्योमा ग्राफिक्स कंपनी जाते समय सुबह बस में आग लग गई।

    Hero Image
    मिनीबस में आग लगाने वाले ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की (सांकेतिक तस्वीर)

    मिड डे, पुणे। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने शुक्रवार को मिनीबस चालक जनार्दन हंबरडेकर (56) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 और 105 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस में 14 कर्मचारी थे और चार की मौत हो गई

    पुलिस के अनुसार, बुधवार को पिंपरी चिंचवाड़ के हिंजेवाड़ी में व्योमा ग्राफिक्स कंपनी जाते समय सुबह बस में आग लग गई। बस में 14 कर्मचारी थे और चार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित पर बस में आग लगाकर लोगों की जान लेने और अन्य बचे लोगों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

    इस घटना में उसके साथ कौन शामिल था, इसकी जांच की जा रही है। बस चालक जनार्दन के बयानों में अंतर होने के कारण पुलिस को संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद उससे लंबी पूछताछ की गई।

    वह कंपनी को परेशान करना चाहता था

    वहीं, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच में भी महत्वपूर्ण सुबूत मिले, जिसके बाद जनार्दन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जनार्दन ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी को परेशान करना चाहता था और किसी को मारने का इरादा नहीं था, लेकिन आग काबू से बाहर हो गई और चार कर्मचारी मर गए।

    वहीं, कंपनी के मालिक नितेश शाह ने कहा है कि घटना से वे सदमे में हैं। पुलिस का जांच में सहयोग किया जा रहा है। कंपनी अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के साथ है। हालांकि, उन्होंने चालक द्वारा बकाये के आरोपों से इन्कार किया।