Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Road Accident: पुणे में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन और ऑटो रिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 18 Dec 2023 10:34 AM (IST)

    महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिकअप वाहन और ऑटो रिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पुणे जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि आठ लोगों की मौत हो गई।

    Hero Image
    Maharashtra Accident: पुणे में दर्दनाक हादसा, पिकअप वाहन और ऑटो रिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पिकअप वाहन और ऑटो रिक्शा की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है।

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पुणे जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि आठ लोगों की मौत हो गई।

    कल्याण-अहमदनगर रोड पर हुआ हादसा

    पुलिस ने सोमवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना पुणे से 150 किलोमीटर दूर स्थित कल्याण-अहमदनगर रोड पर हुई। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात 11:30 बजे के करीब ये हादसा हुआ।

    सड़क हादसे में हुई आठ लोगों की मौत

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिकअप वाहन अहमदनगर से कल्याण की ओर जा रहा था। तभी पिंपलगांव जोगा में एक पेट्रोल पंप के पास उसकी ऑटो रिक्शा से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा और पिकअप वाहन के चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- नागपुर-अमरावती रोड पर अचानक रुका मुख्यमंत्री शिंदे का काफिला, सड़क दुर्घटना में घायल युवक के लिए सीएम बने संकटमोचक

    यह भी पढ़ें- Nagpur Blast: नागपुर की सोलर कंपनी में भीषण धमाका, काम कर रहे 9 लोगों की मौत; 3 घायल