नागपुर-अमरावती रोड पर अचानक रुका मुख्यमंत्री शिंदे का काफिला, सड़क दुर्घटना में घायल युवक के लिए सीएम बने संकटमोचक
Road Accident in Maharashtra। सीएम एकनाथ शिंदे ने काफिले को अचानक नागपुर-अमरावती रोड पर रुकना पड़ा। जब काफिला नागपुर-अमरावती रोड से गुज रहा था तो उस दौरान एक सड़क दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर सीएम शिंदे की नजर पड़ी। ट्रक की चपेट में एक युवक आ चुका था। गंभीर रूप से घायल युवक को रवि नगर चौक स्थित सेनगुप्ता अस्पताल ले जाया गया।

एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले को रविवार देर रात नागपुर-अमरावती रोड पर अचानक रुकना पड़ा। दरअसल, जब काफिला नागपुर-अमरावती रोड से गुज रहा था तो उस दौरान एक सड़क दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर सीएम शिंदे की नजर पड़ी। ट्रक की चपेट में एक युवक आ चुका था। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला बाजार गांव से नागपुर लौट रहा था।
सीएम ने करवाई घायल युवक के इलाज की व्यवस्था
एकनाथ शिंदे ने काफिले को वहीं रुकने का निर्देश दिए। इसके बाद सीएम खुद घटना स्थल पर पहुंचे और और एक युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल युवक को रवि नगर चौक स्थित सेनगुप्ता अस्पताल ले जाया गया। सीएम ने युवक के इलाज की व्यवस्था करवाई।
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde stopped his convoy while passing by an accident spot on the Nagpur-Amravati road. He gave ambulance of his convoy to take injured people to the hospital (17/12)
(Video source - Maharashtra CMO) pic.twitter.com/nWSHsZ8Vwy
— ANI (@ANI) December 17, 2023
यह भी पढ़ें: Road Accident in Sikar: श्रीमाधोपुर इलाके में कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार लोगों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।