Maharashtra: पुणे में पुलिस और वारकरी भक्तों के बीच हुई बहस, लाठीचार्ज का लगा आरोप; कमिश्नर ने नकारा
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने बताया कि कुछ स्थानीय युवकों ने पालकी जुलूस में जबरन घुसने की कोशिश की। जिसको लेकर पुलिस के साथ उनकी क ...और पढ़ें
पुणे, एएनआई। महाराष्ट्र में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला पुणे के अलंदी शहर का है, जहां पर रविवार को एक जुलूस के दौरान पुलिस और वारकरी भक्तों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद विपक्षी दलों ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
क्या पुलिस ने किया लाठीचार्ज?
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने बताया कि कुछ स्थानीय युवकों ने पालकी जुलूस में जबरन घुसने की कोशिश की। जिसको लेकर पुलिस के साथ उनकी कहासुनी हो गई। हालांकि, पुलिस ने उनके खिलाफ कोई लाठीचार्ज या बल का प्रयोग नहीं किया।
#WATCH | Maharashtra: A scuffle broke out between warkaris (Lord Vitthal followers) and police during a procession in the Pune district yesterday
— ANI (@ANI) June 11, 2023
Some local youths tried to forcibly enter the Palkhi procession, leading to an altercation with the police. No lathi charge or force… pic.twitter.com/0GNkpGTzSs
उन्होंने बताया कि पिछले साल के जुलूस के दौरान भीड़भाड़ थी और उसी को देखते हुए इस बार आगंतुकों की संख्या को सीमित करने का फैसला किया गया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना तब हुई जब वारकरी भक्तों ने आलंदी में संत ज्ञानेश्वर महाराज के मंदिर में एक जुलूस के दौरान प्रवेश करने की कोशिश की। वार्षिक शोभायात्रा रविवार की सुबह आलंदी से शुरू हुई जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह हिंदुत्व सरकार है। वारकरों ने आज पुलिस के डंडे खाए। कल बंदूकों का सामना करेंगे।
हे म्हणे हिंदुत्ववादी सरकार.
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 11, 2023
वारकऱ्यांनी आज पोलिसांच्या लाठ्या खाल्ल्या.उद्या बंदुकांचा सामना करावा लागेल.हेच पाहायचे उरले होते..तीर्थ पर्यटन करणारे मुख्यमंत्री कोठे आहेत? हिंदू आक्रोश मोर्चा काढणारे कोठे आहेत? देवेंद्र जी आता तुम्हीच सांगा तुमच्या राज्यात औरंग्या नक्की कोणाच्या… https://t.co/bxSMwm5LZ9

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।