Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पुणे रेप केस पर सियासत शुरू, सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना; बोलीं- लगातार बढ़ रहे मामले

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 06:18 AM (IST)

    पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड में हुए रेप कांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पुलिस ने आरोपी को धान के खेत से गिरफ्तार कर लिया था और वह अभी कस्टडी में है। स्वारगेट डिपो का दौरा करने पहुंची सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध पिछले कुछ महीनों में बढ़े हैं। उन्होंने देवेंद्र फडणवीस सरकार की आलोचना की।

    Hero Image
    26 वर्षीय एक महिला के साथ खड़ी बस के अंदर दुष्कर्म किया गया था (फोटो: पीटीआई/फाइल)

    पीटीआई, पुणे। राकांपा (शरदचंद्र पवार) की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के लिए सोमवार को महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को ऐसे मामलों की पीड़िताओं के प्रति अधिक संवेदनशील रुख अपनाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के स्वारगेट डिपो का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं, जहां 26 वर्षीय एक महिला के साथ खड़ी बस के अंदर दुष्कर्म किया गया था।

    12 मार्च तक पुलिस हिरासत में आरोपी

    हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे को 27 फरवरी को इस मामले में हिरासत में लेने के बाद 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों से पता चलता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध समेत अन्य अपराध पिछले कुछ महीनों में बढ़े हैं।

    सुले ने कहा कि वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए फडणवीस से मिलने का समय मांग रही थीं। हम इन सभी मामलों में राजनीति नहीं लाना चाहते। हम चाहते हैं कि सरकार इन मामलों के प्रति अधिक सहानुभूतिपूर्ण और निष्पक्ष हो।

    फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

    • सुप्रिया सुले ने पीड़िता के लिए शीघ्र न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दर्दनाक घटना है। सुप्रिया ने कहा, 'यह भयानक और बहुत दर्दनाक घटना है। पीड़िता के साथ अन्याय हुआ है। मैं मुख्यमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में हो और दोषी को फांसी दी जाए।
    • पुणे क्राइम ब्रांच ने पुणे दुष्कर्म मामले के आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी दत्तात्रय रामदास गाडे मंगलवार को हुई घटना के बाद से फरार था।

    यह भी पढ़ें: पुणे रेप केस के आरोपी ने की थी सुसाइड की कोशिश, गले पर मिला निशान; जानिए पुलिस ने कैसे दबोचा