पुणे रेप केस के आरोपी ने की थी सुसाइड की कोशिश, गले पर मिला निशान; जानिए पुलिस ने कैसे दबोचा
पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह धान के खेत में छिपा हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी गाडे एक गांव में खाना और पानी मांगने के लिए गया, तभी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के गले पर लिगेचर मार्क्स मिले है। माना जा रहा है कि आरोपी ने सुसाइड की कोशिश की थी। हालांकि यह जानकारी प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में सामने आई है।
धान के खेत में छिपा था आरोपी
आरोपी गाडे शिरूर तहसील के गांव में एक धान के खेत में छिपा हुआ था। पुलिस ने स्निफर डॉग्स और ड्रोन की मदद से उसे ढूंढ निकाला। जानकारी के मुताबिक, पुलिस पहले उसे गन्ने के खेतों में तलाश रही थी। रात होने की वजह से तलाशी अभियान को रोक दिया गया था।
प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के गले पर लिगेचर मार्क मिला है। हमें संदेह है कि उसने सुसाइड की कोशिश की थी। हम फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
- पुणे पुलिस कमिश्नर
तभी पुलिस को सूचना मिली कि गाडे एक घर में खाना मांगने के लिए आया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वह भाग चुका था। परिवार ने उसे एक बोतल पानी दिया था। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान तेज किया और उसे धान के खेतों में दबोच लिया।
परिवार ने पुलिस को दी सूचना
- आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वह बेल पर बाहर आया था। स्वारगेट बस स्टैंड पर उसने युवती के साथ खाली बस में दुष्कर्म किया था। जिस परिवार के पास आरोपी खाना मांगने पहुंचा था, उसी ने पुलिस को सूचना दी थी।
- रेप करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया था और सब्जियों के ट्रक में छिपकर अपने गांव पहुंचा था। वहां उसने कपड़े और जूते बदले, फिर खेत में जाकर छिप गया था। पुलिस की 13 टीमें उसकी तलाश में लगी थीं।
- मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने बस डिपो का सिक्योरिटी और सेफ्टी ऑडिट भी किया है। आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बेटी की आपबीती सुन सहम गए परिजन, खेत में ले जाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की हदें पार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।