Nagpur News: नागपुर में महिला की ट्रक से कुचलकर मौत, परीक्षा केंद्र जाते समय हुआ हादसा
बैंक परीक्षा देने जा रही 26 वर्षीय एक महिला की शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह एक स्कूटी पर पीछे बैठी थी और वहां से वह फिसल गई। मृतक की पहचान प्रियंका मानकर के रूप में हुई है। वह बैंक की परीक्षा देने जा रही थी। उसका भाई योगेश दोपहिया वाहन चला रहा था।

पीटीआई, नागपुर। बैंक परीक्षा देने जा रही 26 वर्षीय एक महिला की शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह एक स्कूटी पर पीछे बैठी थी और वहां से वह फिसल गई।
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर में यहां बेलतरोड़ी के बेसा में हुई जब दोपहिया वाहन ने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी स्कूटी डिसबैलेंस हो गई और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। मृतक की पहचान प्रियंका मानकर के रूप में हुई है।
वह बैंक की परीक्षा देने जा रही थी। उसका भाई योगेश दोपहिया वाहन चला रहा था। योगेश ने एक टिपर लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की। कोशिश करते समय दोपहिया वाहन फिसल गया। दूसरी दिशा से आ रहे वाहन से बचने के लिए दोनों गिर गए और लॉरी के पिछले पहिए से कुचलकर प्रियंका की मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।