Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagpur Violence: नागपुर में दंगाइयों की करतूत, हिंसा के दौरान महिला पुलिसकर्मियों से की छेड़छाड़; FIR दर्ज

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 11:28 AM (IST)

    Nagpur Violence महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए सोमवार को विहिप एवं बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के राज्यव्यापी प्रदर्शन की प्रतिक्रिया में नागपुर में हुई हिंसक घटनाएं घटी थी। इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज की गई है और करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसक प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश भी की गई।

    Hero Image
    Nagpur Violence: प्रदर्शनकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ छेड़छाड़ की।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात चिटनिस पार्क के सीए रोड पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया।  गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

     

    बता दें कि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए महिलाओं को ड्यूटी पर लगाया गया था। एक महिला पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर थी। ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने महिला पुलिस कर्मचारी  से छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इस दौरान कुछ बदमाशों ने पीड़िता  महिला पुलिस कर्मचारी की वर्दी खींचने की कोशिश की। वहीं, शरीर को छूने की भी कोशिश की। सीनियर अफसर से महिला कर्मचारियों ने शिकायत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंसा को लेकर पांच FIR दर्ज

    बता दें कि महाराष्ट्र से औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए सोमवार को विहिप एवं बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के राज्यव्यापी प्रदर्शन की प्रतिक्रिया में नागपुर में हुई हिंसक घटनाएं घटी थी। इस मामले में पांच एफआईआर दर्ज की गई है और करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की पहचान की जा रही है।

    विहिप और बजरंग दल के खिलाफ मामला दर्ज

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नागपुर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी के अनुसार, गणेशपेठ थाने में महाराष्ट्र और गोवा के विहिप प्रभारी सचिव गो¨वद शेंडे व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।-

    एक मस्जिद से की गई थी अपील, इससे एकत्र हुई भीड़ : विहिप

    विहिप विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि एक दिन पहले नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित थी। विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख (विदर्भ प्रांत) राजकुमार शर्मा ने दावा किया कि चिटनिस पार्क के सामने स्थित एक मस्जिद से अपील की गई थी, जिस कारण सोमवार को भीड़ एकत्र हो गई।

    यह भी पढ़ें: हिंसा के बाद नागपुर में शांति, 10 थाना क्षेत्रों में अब भी कर्फ्यू; शिंदे बोले- 'औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं'