Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra News: अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा देंगेः एकनाथ शिंदे

    Maharashtra News महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के कारण फसल नुकसान के आकलन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही आश्वासन दिया कि अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar MishraUpdated: Tue, 25 Oct 2022 04:16 PM (IST)
    Hero Image
    अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसानों को देंगे मुआवजा: एकनाथ शिंदे। फाइल फोटो

    नागपुर, एजेंसी। Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश के कारण फसल नुकसान के आकलन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन माह में लोगों के हित में लिए 72 बड़े फैसले 

    प्रेट्र के मुताबिक, विदर्भ क्षेत्र के गढ़चिरौली जिले के दौरे से पहले नागपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन माह में लोगों के हित में 72 बड़े फैसले लिए हैं। वह विपक्ष की आलोचना का जवाब दिखाकर देंगे।

    उचित समय पर होगा कैबिनेट का विस्तार

    एकनाथ शिंदे ने कहा कि कैबिनेट का विस्तार उचित समय पर होगा। राज्य के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश के कारण प्रभावित किसानों को मुआवजे के भुगतान की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा कि उन्होंने युद्ध स्तर पर नुकसान का 'पंचनामा' करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजा मिलेगा, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

    नागपुर-शिरडी एक्सप्रेसवे अगले माह खुलने की उम्मीद

    एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि नागपुर से शिरडी तक समृद्धि एक्सप्रेसवे के अगले महीने जनता के लिए खोले जाने की उम्मीद है। समृद्धि एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्देश्य विदर्भ के सबसे बड़े शहर नागपुर को देश की वित्तीय राजधानी मुंबई से जोड़ना है।

    विपक्षी दलों को अपने काम से देंगे जवाब 

    सीएम शिंदे ने कहा कि हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में भाजपा को 397 सीटें मिलीं और बालासाहबबांची शिवसेना (शिंदे के नेतृत्व वाली) को 243 सरपंच मिले। शिंदे ने कहा कि हम विपक्षी दलों को अपने काम से जवाब देंगे। कांग्रेस नेता नाना पटोले की सत्तारूढ़ शिंदे-भाजपा सरकार की आलोचना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रचंड बहुमत से बनी है। शिंदे इस साल 30 जून को भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे, क्योंकि उनके नेतृत्व में विद्रोह के कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी।

    यह भी पढ़ेंः बिना सबूत पति को 'व्यभिचारी और शराबी' कहना क्रूरता के समानः बांबे हाई कोर्ट

    यह भी पढ़ेंः नौ साल के बच्चे पर दर्ज केस रद, साइकिल की टक्कर से अभिनेत्री की मां हुई थी घायल