Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank: चार साल बाद जेल से बाहर आएंगे यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर, बैंक धोखाधड़ी मामले में मिली जमानत

    यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी। बता दें कि कोर्ट ने 466 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में राणा कपूर को जमानत दे दी। राणा कपूर के वकील राहुल अग्रवाल ने कहा कि वे उनकी रिहाई को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

    By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 19 Apr 2024 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को मुंबई की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को बड़ी राहत दी। बता दें कि कोर्ट ने 466 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में राणा कपूर को जमानत दे दी। इसी के साथ ही राणा कपूर के चार साल बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब हुई थी गिरफ्तारी?

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मार्च 2020 में गिरफ्तार किया था और उन पर बैंक धोखाधड़ी से संबंधित आठ मामलों में केस दर्ज किया गया था। फिलहाल, राणा कपूर को सभी मामलों में जमानत मिल गई है।

    यह भी पढ़ें: 400 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला: लंदन से भारत आते ही मुंबई पुलिस ने ब्रिटिश नागरिक को दबोचा, लोन में हेरफेर का है आरोप

    वकील ने क्या कुछ कहा?

    राणा कपूर के वकील राहुल अग्रवाल ने कहा कि वे उनकी रिहाई को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

    बता दें कि कोर्ट ने राणा कपूर को उनके और अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर के खिलाफ कथित तौर पर 466.51 करोड़ रुपये के सार्वजनिक धन दुरुपयोग मामले में जमानत दे दी है।

    यह भी पढ़ें: Paytm से फिर UPI पेमेंट कर पाएंगे यूजर्स, SBI, Axis, HDFC और YES बैंक से हुई पार्टनरशिप