Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palghar Crime: विवाद को लेकर महिला की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 10:59 AM (IST)

    Palghar Crime महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

    Hero Image
    पालघर में विवाद को लेकर महिला की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

    पालघर, एजेंसी। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि घटना वाडा तालुका में मंगलवार की देर रात को हुई और 38 वर्षीय आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

    आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड

    व्यक्ति ने मंगलवार को एक खेत में घुसने की कोशिश की जहां पीड़िता और उसकी 76 वर्षीय मां काम करती थी। वाडा पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर दिलीप पवार ने कहा कि दोनों और अन्य ग्रामीणों ने उसके प्रवेश करने के प्रयास पर आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने कहा कि इससे नाराज होकर आरोपी खेत में आया जब पीड़िता गहरी नींद में सो रही थी और कथित तौर पर एक बड़े पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला 

    उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने बुधवार को खेत के एक कमरे में पीड़िता का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

    उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।