'आपने किसानों के लिए क्या किया...', शरद पवार पर किए कटाक्ष को लेकर उद्धव ठाकरे ने PM Modi से पूछा सवाल
PM नरेंद्र मोदी के तंज के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को कहा कि पीएम को अपने संवैधानिक कद को ध्यान में रखते हुए बयान देना चाहिए। अब उद्धव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

एएनआई, मुंबई। शरद पवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने किसानों के कल्याण में शरद पवार के योगदान पर सवाल उठाते हुए उन्हें "कुचल" दिया।
उद्धव ने कहा- आपने (पीएम मोदी) किसानों के लिए क्या किया है? तो मुझे बताएं कि आप किसानों के लिए क्या कर रहे हैं और आपने किसानों को कैसे कुचल दिया। बस दूसरों से पूछ रहे हैं कि उन्होंने क्या किया? पवार देखेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया। यह पवार और किसानों के बीच है, लेकिन आपने किसानों के लिए क्या किया?
किसान आंदोलन का किया जिक्र
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, किसान पूरे साल ठंड, हवा और बारिश में सड़क पर क्यों बैठे रहे? उसके बाद काला कानून वापस क्यों लिया गया?
यह भी पढ़ेंः South China Sea: फिलीपींस के लिए चीन से लड़ेगा अमेरिका, चिनफिंग से मुलाकात की खबरों के बीच बाइडन का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार ने शनिवार को कहा कि पीएम को अपने संवैधानिक कद को ध्यान में रखते हुए बयान देना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।